Uncategorized

नेपाल में Gold की कीमतें 16,000 रुपये तक घटी, जानिए क्या है पूरा मामला

गोल्ड नेपाल में काफी सस्ता हो गया है। कीमतें 15,900 रुपये प्रति तोला (11.66 ग्राम) तक गिर गई हैं। इसकी वजह नेपाल सरकार की तरफ से पॉलिसी में बड़ा बदलाव है। दरअसल नेपाल सरकार ने गोल्ड के इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाकर आधा कर दी है। इंडिया में गोल्ड के इंपोर्ट टैक्स में बदलाव के बाद नेपाल सरकार ने ऐसा किया है। इस साल जुलाई में यूनियन बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोल्ड और सिल्वर पर इंपोर्ट ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दी थी। इससे सोना करीब 6,000 रुपये तक सस्ता हो गया था। अब नेपाल सरकार ने भी ऐसा ही कदम उठाया है।

नेपाल सरकार के इंपोर्ट ड्यूटी घटाने से वहां सोने की कीमतें गिर गई हैं। नेपाल में गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दी गई है। इससे नेपाल में हॉलमार्क गोल्ड की कीमत 24 नवंबर को 1,67,200 रुपये प्रति तोला से गिरकर 1,51,300 रुपये प्रति तोला पर आ गई। यह कीमतों में करीब 15,900 रुपये प्रति तोला की गिरावट है। फेडरेशन ऑफ नेपाल गोल्ड एंड सिल्वर डीलर्स एसोसिएशंस ने नई कीमतों की पुष्टि की है।

इंडिया में जुलाई में गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने से इंडिया में गोल्ड सस्ता हो गया। इससे इंडिया से नेपाल में गोल्ड की तस्करी शुरू हो गई। इसकी वजह दोनों देशों में गोल्ड की कीमतों के बीच फर्क बढ़ गया। नेपाल की सरकार ने इसलिए इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का फैसला किया। दरअसल गोल्ड की बढ़ती स्मलिंग से नेपाल में अथॉरिटीज चिंतित थी। इसके बाद फेडरेशन ऑफ नेपाल गोल्ड एंड सिल्वर डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार को गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 8 फीसदी करने की सलाह दी। लेकिन, सरकार ने रेट घटाकर 10 फीसदी कर दिया। नेपाल सरकार का मानना है कि इपोर्ट ड्यूटी घटाने के बाद गोल्ड सस्ता हो जाएगा। इससे गोल्ड की स्मगलिंग पर रोक लग जाएगी।

हालांकि, नेपाल में गोल्ड की कीमतों में गिरावट के बावजूद अब भी वहां इंडिया के मुकाबले गोल्ड महंगा है। इंडिया में गोल्ड की कीमत 79,595 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर नेपाल की गोल्ड की कीमत को भारतीय रुपये में बदला जाए तो यह करीब 94,366 रुपये प्रति तोला यानी 80,930 रुपये प्रति 10 ग्राम आता है। इसलिए नेपाल सरकार के गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने के बाद भी यह इंडिया के मुकाबले थोड़ा महंगा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top