नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर में एलसिड इन्वेस्टमेंट्स (Elcid Investments) नाम का एक शेयर अचानक चर्चा में आ गया। इस शेयर ने निवेशकों को रातों रात करोड़पति बना दिया था।
इस का शेयर मूल्य एक दिन में 3.53 रुपये से 2,36,250 रुपये हो गया था। ऐसा विशेष कॉल ऑक्शन के कारण हुआ था। इसके साथ ही यह MRF को पीछे छोड़ देश का सबसे महंगा शेयर बन गया। इसके कुछ दिनों बाद तक इस शेयर की कीमत बढ़ती रही। देखते ही देखते यह 3 लाख रुपये को पार कर गया। 8 नवंबर को इसकी कीमत 3,32,400 रुपये पर पहुंच गई थी। यह शेयर चर्चाओं में आना शुरू हो गया। लेकिन 8 नवंबर के बाद से हालात बदलने शुरू हो गए।
कितनी आ गई गिरावट?
8 नवंबर के बाद से इस शेयर में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। अभी (बुधवार दोपहर एक बजे तक) इसकी कीमत 2,14,433 रुपये है। 8 नवंबर से लेकर अब तक इन 20 दिनों में इसके शेयर में करीब 35 फीसदी की गिरावट आ गई है। यानी इन 20 दिनों में निवेशकों को प्रति शेयर एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया है।
कभी 3 रुपये थी कीमत
यह शेयर साल 2011 से 3 रुपये पर था। लेकिन इसकी बुक वैल्यू 5,85,225 रुपये थी। जिन निवेशकों के पास यह शेयर था, इस बड़े अंतर के कारण वे इसे बेचना नहीं चाहते थे। इसके चलते साल 2011 से इसमें कोई ट्रेडिंग नहीं हुई थी।
सेबी ने कराई थी नीलामी
होल्डिंग कंपनियों के मौजूदा बाजार मूल्य और बुक वैल्यू के बीच के अंतर को कम करने के लिए सेबी ने शेयर बाजारों को उन होल्डिंग कंपनियों के लिए एक विशेष नीलामी सत्र आयोजित करने को कहा था, जिनके शेयर उनके बुक वैल्यू की तुलना में बहुत कम कीमत पर कारोबार कर रहे थे। इसके चलते इसमें 67 लाख फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।
