Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में 50 अंकों की तेजी, निक्केई में दबाव, इजरायल हिजबुल्लाह के बीच जंग खत्म

Last Updated on November 27, 2024 9:20, AM by Pawan

Global Market:  गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है । FIIs की दूसरे दिन भी कैश में खरीदारी हो रही है। उधर अमेरिका में लगातार सातवें दिन S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। साथ ही डाओ और नैस्डैक में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बता दें कि टेस्ला को छोड़कर अन्य बड़ी टेक कंपनियों में तेजी देखने को मिली। लंबे वीकेंड छुट्टी से पहले ट्रेडिंग वॉल्यूम में कमी रही।

मिडिल ईस्ट में सीजफायर

इज़राइल-हिज़बुल्लाह के बीच 60 दिन के संघर्ष विराम समझौता हुआ है। जो बाइडेन ने कहा कि US और सऊदी अरब के बीच ऐतिहासिक डील की तैयारी है। इजरायली कैबिनेट ने संघर्ष विराम प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री ने प्रस्ताव इसके खिलाफ मतदान किया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा है कि वह लेबनान के साथ युद्ध विराम समझौते को लागू करने के लिए तैयार हैं। लेकिन अगर हिज्बुल्लाह की ओर से किसी भी उल्लंघन का जोरदार तरीके से जवाब देंगे।

 

2025 के लिए S&P 500 का लक्ष्य

S&P 500 ने लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली। इस साल S&P 500 ने 52 वां रिकॉर्ड हाई बनाया है। नवंबर 2023 के बाद से S&P 500 इंडेक्स का सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन रहा है। इस बीच डॉयचे बैंक के बैंकिम चड्ढा ने S&P 500 इंडेक्स के लिए 7,000 का लक्ष्य रखा है जबकि BofA की सवीता सुब्रमण्यम को S&P 500 इंडेक्स 6,666 तक पहुंचने की उम्मीद है।

फेड मिनट्स की बड़ी बातें

आने वाले दिनों में ब्याज दर कटौती धीमी होगी। “न्यूट्रल” नीति की ओर बढ़ने की योजना है। महंगाई 2% के लक्ष्य की जा रही है। दिसंबर में दरों में 25 बेसिस प्वाइंट कटौती की संभावना है। दरों में 25 बेसिस प्वाइंट कटौती संभव है।

ट्रंप टैरिफ का खतरा

बाजार पहले ही ट्रंप के टैरिफ खतरों शामिल कर चुका है। जनरल मोटर्स में 9% और फोर्ड में 3% की गिरावट देखने को मिली। वहीं कॉनस्टेलेशन ब्रांड्स के शेयर 3% से अधिक फिसले। MSCI Mexico ETF में 2% से अधिक की गिरावट आई। मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रंप टैरिफ का जवाब जल्द देंगे।

आज के ट्रिगर्स

US PCE और इनीशियल जॉबलेस क्लेम्स डाटा आएगा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कजाकिस्तान के दौरे पर है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 51.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 38,165.85 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 22,613.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 19,173.98 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 3,253.12 के स्तर पर दिख रहा है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top