Last Updated on November 24, 2024 19:00, PM by Pawan
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,55,603.45 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। HDFC Bank और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,536.8 अंक या 1.98 प्रतिशत के फायदे में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 374.55 अंक या 1.59 प्रतिशत चढ़ा।
शुक्रवार, 22 नवंबर को सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 प्रतिशत उछलकर 79,117.11 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 557.35 अंक या 2.39 प्रतिशत बढ़कर 23,907.25 पर पहुंच गया। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई। अन्य कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा हुआ।
8 कंपनियों में से कौन कितने फायदे में
गुजरे सप्ताह में HDFC Bank का मार्केट कैप 40,392.91 करोड़ रुपये बढ़कर 13,34,418.14 करोड़ रुपये हो गया। TCS का मार्केट कैप 36,036.15 करोड़ रुपये बढ़कर 15,36,149.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह ICICI Bank का मार्केट कैप 16,266.54 करोड़ रुपये बढ़कर 9,01,866.22 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 16,189.33 करोड़ रुपये बढ़कर 7,90,151.83 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 13,239.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,74,569.05 करोड़ रुपये, ITC का 11,508.91 करोड़ रुपये बढ़कर 5,94,272.93 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 11,260.11 करोड़ रुपये बढ़कर 8,94,068.84 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 10,709.55 करोड़ रुपये बढ़कर 7,28,293.62 करोड़ रुपये हो गया।
LIC और रिलायंस इंडस्ट्रीज को कितना नुकसान
इस रुख के उलट भारतीय जीवन बीमा निगम का मार्केट कैप 11,954.24 करोड़ रुपये घटकर 5,62,545.30 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 2,368.16 करोड़ रुपये घटकर 17,13,130.75 करोड़ रुपये रह गया।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, भारती एयरटेल, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का स्थान रहा। नए सप्ताह में 27 नवंबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर NTPC Green Energy के शेयर लिस्ट होंगे। 29 नवंबर को NSE SME पर C2C Advanced Systems, Lamosaic India और मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Enviro Infra Engineers के शेयरों की लिस्टिंग होगी।