Markets

RIL Shares: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 36% तेजी का अनुमान, ब्रोकरेज ने दिया टारगेट, कहा- मार्जिन में हो रहा सुधार

Last Updated on November 22, 2024 19:38, PM by Pawan

Reliance Industries Shares Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 36 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। दो विदेशी ब्रोकरेज फर्मों- मॉर्गन स्टैनली और जेपी मॉर्गन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। दोनों ब्रोकरेज फर्मों ने रिलायंस के शेयरों पर अपना बुलिश आउटलुक दोहराया और इसे ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है। उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिफाइनिंग बिजनेस का मार्जिन बेहतर हो रहा है।

जेपी मॉर्गन ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जिन 2 वजहों से हाल में गिरावट देखने को मिली थी, उनमें से एक वजह इसके रिफाइनिंग बिजनेस का कमजोर मार्जिन था। हालांकि अब यह ट्रेंड बदल रहा है। वहीं दूसरी वजह रिटेल मोर्चे पर कमजोर सेल्स ग्रोथ की थी।

मॉर्गन स्टेनली ने भी इस नजरिए से सहमति जताई है और कहा कि 2 मुश्किल तिमाहियों के बाद अब मार्जिन में सुधार दिखने लगा है। ग्लोबल मोर्चे पर बात करें तो, अगले 2025 में लगभग 600,000 बैरल प्रतिदिन की रिफाइनिंग क्षमता बंद होने की उम्मीद है। इसके चलते मॉर्गन स्टेनली को लगता है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का फ्री कैश फ्लो का इंजन ग्लोबल सप्लाई में सख्ती और बेहतर मार्जिन के चलते रफ्तार पकड़ेगा।

 

मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए अपने 1,662 रुपये के टारगेट प्राइस को दोहराया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 36 प्रतिशत तेजी का अनुमान जताता है। वहीं JP मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का टारगेट प्राइस 1,468 रुपये प्रति शेयर बताया है।

शुक्रवार 22 नवंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एनएसई पर 3.35 फीसदी की तेजी के साथ 1,264 रुपये के भाव पर बंद हुए।

इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज की न्यू एनर्जी यूनिट के लिए भी संभावनाएं बेहतर हो रही हैं क्योंकि चीन ने नए सोलर पैनल कैपिसिटी के प्रोडक्शन से जुड़े नियमों को सख्त कर दिया है। JP मॉर्गन ने कहा कि रिलायंस के सोलर पावर प्लांट्स जब शुरू होंगे तो यह नियर-टर्म में इसके लिए छोटा कैटलिस्ट बन सकता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैपिटलाइजेशन में हाल ही में करीब 50 अरब डॉलर की कमी आई है। हालांकि मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि शेयर की कीमत केवल विभिन्न बिजनेस सेगमेंट में संभावित चुनौतियों को दिखाती है और इसमें किए गए संभावित सुधारों को शामिल नहीं किया गया है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top