Last Updated on November 22, 2024 14:53, PM by Pawan
Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 22 नवंबर को शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक उछलकर 893 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह लगातार 5वां कारोबार दिन है, जब पेटीएम के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। आज की तेजी इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने पेटीएम के शेयरों को पॉजिटिव रेटिंग दी थी। बर्नस्टीन ने पेटीएम पर अपने बुलिश आउटलुक को दोबारा दोहराया और स्टॉक पर अपनी आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखी। साथ ही उसने पेटीएम के टारगेट प्राइस को 750 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया।
ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट पेटीएम के स्टॉक को लेकर बदलते सेंटीमेंट को दिखाती है। ब्रोकरेज ने कहा कि अब चर्चाएं पेटीएम के सर्वाइवल से हटकर उसके लॉन्ग-टर्म ग्रोथ संभावनाओं की ओर जा रही है। बर्नस्टीन ने कहा कि बुल केस में उसे पेटीएम के अर्निंग प्रति शेयर (EPS) में 100 फीसदी तक उछाल आने की उम्मीद है। हालांकि यह पेमेंट प्रॉसेसिंग के मार्जिन में सुधार, रेगुलेटरी बदलाव और लेंडिंग में विस्तार जैसी वजहों पर निर्भर करेगा।
वहीं दूसरी ओर बेयरिश केस की स्थिति में, ब्रोकरेज को पेमेंट मार्जिन पर दबाव और लोन डिस्ट्रीब्यूशन में धीमी ग्रोथ की आशंका है। अगर ऐसा हुआ तो उसने बेस केस के अनुमान से 40 प्रतिशत की गिरावट की आशंका जताई है।
मार्केट सेंटीमेंट में सुधार इस खबर के भी बाद आई कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कंपनी को नए यूपीआई ग्राहक जोड़ने की इजाजत दे दी है। यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से नए ग्राहकों को जोड़ने पर लगाए गए बैन के करीब 9 महीने बाद आई है।
इस बीच हालिया सितंबर तिमाही में पेटीएम ने शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसे 930 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही के दौरान कंपनी 290.5 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। हालांकि यह मुनाफा 1,345 करोड़ रुपये के एक एकमुश्त लाभ के चलते आया, जो उसे अपना मूवी टिकटिंग बिजनेस जोमैटो को बेचने से मिला।
सुबह 10 बजे के करीब, पेटीएम के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 888 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 3 महीनों में पेटीएम के शेयरों में करीब 56 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
