Uncategorized

Lamosaic India IPO Subscription: पहले दिन 21% सब्सक्राइब हुआ आईपीओ, 26 नवंबर तक निवेश का मौका

Last Updated on November 21, 2024 21:32, PM by Pawan

Lamosaic India IPO Subscription status: लैमोसेक इंडिया लिमिटेड का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 0.21 गुना सब्सक्राइब हो गया है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर बेस्ड है और इसमें OFS कंपोनेंट नहीं है। इसका मतलब है कि कंपनी आईपीओ से होने वाली पूरी आय को अपने लिए इस्तेमाल कर सकती है। निवेशकों के पास इसमें 26 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इस NSE SME आईपीओ के लिए 200 रुपये का फिक्स्ड ऑफर प्राइस तय किया गया है।

रिटेल निवेशकों की बात करें तो उनके लिए रिजर्व हिस्सा 9 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 61.20 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 26 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा।

Lamosaic India IPO से जुड़ी डिटेल

सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 27 नवंबर को होगा। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो जाएगी। लैमोसेक इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर 2024 को NSE SME एक्सचेंज पर होगी। आईपीओ की आय का इस्तेमाल कर्ज को कम करने, वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए अधिग्रहण और साझेदारी को फंडिंग देने के लिए किया जाएगा।

Lamosaic India का कारोबार

जनवरी 2020 में स्थापित लैमोसेक इंडिया लिमिटेड डेकोरेटिव लैमिनेट और प्लाईवुड इंडस्ट्री में एक मजबूत फर्म है। कंपनी फ्लश डोर, डेकोरेटिव लैमिनेट, ऐक्रेलिक शीट, प्रिंटिंग पेपर (बेस) और प्लाईवुड सहित हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। कंपनी रेसिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह के कस्टमर्स को सर्विस प्रोवाइड करती है।

सितंबर 2023 में लैमोसेक ने मैन्युफैक्चरिंग में विस्तार किया। इसने मुंबई के चेंबूर में एक अत्याधुनिक फैसिलिटी स्थापित की। इस रणनीतिक कदम से कंपनी को बाजार की जरूरतों के अनुसार सही कीमत पर बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट तैयार करने में मदद मिलेगी।

Lamosaic India का फाइनेंशियल

फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2024 के बीच लैमोसेक का रेवेन्यू 75.25% बढ़कर ₹5,565.72 लाख तक हो गया। इसका प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 102.13 फीसदी बढ़कर ₹822.94 लाख हो गया। 30 सितंबर 2024 को समाप्त होने वाले छह महीनों में इसका रेवेन्यू ₹7,286.98 लाख रहा, जो 30.8% की छमाही वृद्धि है। इसी अवधि में कंपनी का PAT ₹1076.24 लाख तक पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। स्टॉक मार्केट news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top