Last Updated on November 20, 2024 7:56, AM by
Stock Market Closed: स्टॉक मार्केट में आज 20 नवंबर को कारोबार नहीं होगा। इसकी वजह ये है कि आज महाराष्ट्र की अगली विधानसभा के लिए मतदान होने हैं। इस वजह से इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद रहेगा। वहीं दूसरी तरफ कमोडिटी मार्केट में सिर्फ मॉर्निंग सेशन ही बंद रहेगा और इवनिंग सेशन यानी शाम 5 बजे से रात 11:30/11:55 तक कारोबार होगा। महाराष्ट्र विधानसभा की बात करें तो यहां 288 विधानसभा सीटें हैं और इन सभी सीटों पर मतदान होना है। मतगणना शनिवार 23 नवंबर को होनी है। एक कारोबारी दिन पहले मार्केट के हाल की बात करें तो शुरुआती शानदार तेजी के बाद दिन के दूसरे हाफ में मार्केट ने काफी तेजी गंवा दी लेकिन सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ था।