Uncategorized

मल्टीबैगर Defence PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर, 3 साल में 470% रिटर्न

Last Updated on November 20, 2024 9:16, AM by Pawan

Defence PSU Stock: मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) ने बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) ने कहा कि उसे पश्चिम बंगाल सरकार से 13 हाइब्रिड फेरी के लिए ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. इसलिए, गुरुवार को बाजार खुलने पर डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) फोकस में रहेगा. मंगलवार (19 नवंबर) को डिफेंस स्टॉक 1.67% की बढ़त के साथ 1411.60 रुपये पर बंद हुआ.

Garden Reach Shipbuilders Order: ₹226.18 करोड़ का ऑर्डर मिला

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सरकारी डिफेंस कंपनी Garden Reach Shipbuilders को 13 हाइब्रिड फेरी का ऑर्डर हासिल हुआ है. ये फेरी हाइब्रिड होंगी. इसे बैटरी और डीजल इंजन दोनों से चलाई जा सकेंगी. इस ऑर्डर की वैल्यू 226.18 करोड़ रुपये है. इस बारे में पश्चिम बंगाल के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के साथ करार किया है. ये फेरी पश्चिम बंगाल ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (WBTIDCL) के द्वारा हुगली नदी पर चलाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें- 1-2 दिन में कमाई वाले 5 स्टॉक्स, नोट कर लें टारगेट

कंपनी के मुताबिक ये शिप एल्युमीनियम और फाइबर रिइन्फोर्स्ड पॉलिमर (FRP) से तैयार किए जाएंगे. इन्हें हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम से चलाया जाएगा. इससे सुरक्षा बढ़ेंगी और पर्यावरण को भी फायदा होगा. सरकार ने उसे जीरो एमिशन फेरी का प्रोटोटाइप तैयार करने को कहा था जो कि 11 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया और फेरी को टेक्निकल रूप से 22 मार्च 2024 को मंजूर किया गया. जिन 13 फेरी को तैयार किया जाना है उसमें से 200 यात्रियों की क्षमता वाली 6 डबल डेक फेरी होगी जिसमें से निचली मंजिल एसी होगी. शिप 30 मीटर लंबे और 8 से 10 मीटर चौड़े होंगे और 5 क्रू मेंबर इसे 12 नॉट की स्पीड से चला सकेंगे. इनकी अनुमानित लागत 126 .41 करोड़ रुपये होगी. बाकी के 7 फेरी सिंगल डेक होंगी जो 100 यात्रियों को ले जा सकेंगी. ये फेरी 25 मीटर लंबी और 8 मीटर चौड़ी होंगी इसकी अधिकतम रफ्तार 9 नॉट की होगी इन फेरी की अनुमानित लागत 99.77 करोड़ रुपये होगी.

 

Garden Reach Shipbuilders: 3 साल में 470% रिटर्न

मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर में 3.50%, दो हफ्ते में 9%, एक महीने में 20% और 3 महीने में 26% से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, बीते 6 महीने में स्टॉक 25% और इस साल अब तक 62% तक बढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर में 82% और बीते 2 वर्ष में 190% तक की तेजी आई है. जबकि पिछले 3 साल में स्टॉक ने 470% और 5 वर्ष में 506% का दमदार रिटर्न दिया है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top