Last Updated on November 19, 2024 14:33, PM by Pawan
एवलॉन टेक्नोलॉजीज का प्रदर्शन दूसरी तिमाही में काफी अच्छा रहा है। इससे पहले के 12 महीनों में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर था। कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। सितंबर तिमाही में कंपनी की अर्निंग्स साल दर साल आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 275 करोड़ रुपये पहुंच गई। FY24 में एवलॉन टेक्नोलॉजीज के रेवेन्यू में 9 फीसदी गिरावट देखने को मिली थी। FY25 की पहली तिमाही में भी कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 15 फीसदी गिरा था।
Avalon Technologies एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी है। सितंबर तिमाही में कंपनी के अच्छे प्रदर्शन में उसके घरेलू बिजनेस का बड़ा हाथ रहा। रेवेन्यू का करीब 99 फीसदी हिस्सा घरेलू बिजनेस से आया। इंडिया में कंपनी के बिजनेस से रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ा। इस दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन 13.7 फीसदी और प्रॉफिट मार्जिन 8.7 फीसदी रहा। रेवेन्यू में अमेरिकी बिजनेस का कंट्रिब्यूशन सिर्फ 11 फीसदी रहा।
कंपनी धीरे-धीरे अपने मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज बिजनेस को इंडिया शिफ्ट करना चाहती है। साथ ही यह अमेरिकी बिजनेस में इम्प्रूवमेंट के लिए कई कदम उठा रही है। इसका असर भी दिखा है। अमेरिका बिजनेस का लॉस घटकर सितंबर तिमाही में 4 करोड़ रुपये रहा, जबकि जून तिमाही में यह 14 करोड़ रुपये था। इंडिया में इंडस्ट्रियल, रेल, एयरो और कम्युकेशंस सेक्टर से जुड़े कंपनी के कारोबार की ग्रोथ अच्छी रही है। आगे कंपनी को अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर कंपनी के मैनेजमेंट ने अगली कुछ तिमाहियों में बिजनेस मोमेंटम रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जताई है।
अमेरिका में कंपनी के बिजनेस की सुस्त ग्रोथ के पीछे कुछ वजहें रही हैं। अमेरिका में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, क्लीन एनर्जी और इंडस्ट्रीज जैसे कुछ प्रमुख वर्टिकल्स में डिमांड कमजोर रही है। लेकिन, अब डिमांड बढ़नी शुरू हो गई है। कंपनी को हाल में इंडस्ट्रियल, क्लीन एनर्जी और ऑटो सेक्टर्स में नए प्रोजेक्ट्स मिले हैं। इससे मध्यम अवधि में इन सेक्टर्स में कंपनी के बिजनेस में इम्प्रूवमेंट दिख सकता है। कंपनी की ऑर्डरबुक तिमाही दर तिमाही अच्छी रही है। सितंबर के अंत में यह 1,485 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
लंबे समय तक खराब प्रदर्शन के बाद सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन ने निवेशकों को चौंकाया है। खासकर कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ शानदार रही है। इस वजह से बीते कुछ हफ्तों में Avalon Technologies के शेयरों में 30 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है। अभी इस स्टॉक में FY26 की अनुमानित अर्निंग्स के 64 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह स्टॉक अपने ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच चुका है। निवेशक गिरावट आने पर इस स्टॉक में निवेश कर सकते हैं या निवेश बढ़ा सकते हैं।