Last Updated on November 18, 2024 20:32, PM by Pawan
Crompton Greaves share: क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों में आज 18 नवंबर को 7 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 3 फीसदी की बढ़त के साथ 382.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे जारी किए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू बढ़ा है। इस खबर के बाद आज इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 24574 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 483.65 रुपये और 52-वीक लो 262.10 रुपये है।
Crompton Greaves के तिमाही नतीजे
क्रॉम्पटन ग्रीव्स ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 27.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 124.9 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6.4 फीसदी बढ़कर 1896 करोड़ रुपये हो गया। सेगमेंट के हिसाब से इलेक्ट्रिक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (ECD) से रेवेन्यू 1,238 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,392.7 करोड़ रुपये हो गया। लाइटिंग प्रोडक्ट्स से रेवेन्यू में भी मामूली बढ़ोतरी देखी गई, जो 238.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया।
हालांकि, बटरफ्लाई प्रोडक्ट्स से रेवेन्यू एक साल पहले के 305.6 करोड़ रुपये से घटकर 250.2 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने कहा, “पंखों में हमने कई तिमाहियों में लगातार कीमत में बढ़ोतरी के माध्यम से मार्जिन में सुधार के साथ-साथ सस्टेनेबल ग्रोथ देखा है।”
कंपनी ने Q2FY25 में 9.7 फीसदी का EBIT मार्जिन हासिल किया, जो पिछले साल की समान अवधि के 9.1 फीसदी से बेहतर है। क्रॉम्पटन ग्रीव्स ने कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और रेगुलेटरी बदलावों के प्रभाव से निपटने के लिए कई कैटेगरी में प्राइसिंग एक्शन की।
मुंबई में मुख्यालय वाली क्रॉम्पटन ग्रीव्स इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स में कारोबार करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लाइटिंग सॉल्यूशन, एलईडी लाइट, पंखे और पंप जैसे इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के साथ-साथ वॉटर हीटर, एयर कूलर और किचन गैजेट जैसे घरेलू उपकरण शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।