Uncategorized

इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर को फिर बनाया गया निशाना, दागे गए दो फ्लैश बम

Last Updated on November 17, 2024 10:39, AM by

Bomb Attack on Israeli PM’s Home: शनिवार को उत्तरी इजरायली शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए। ये बम बगीचे में गिरे। पुलिस ने बयान में कहा कि न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार उस वक्त घर में मौजूद था। किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने रविवार को सुबह X पर एक पोस्ट में कहा कि यह घटना सारी हदें पार कर गई है।

उन्होंने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से जरूरी कदम उठाने की अपील की। इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने X पर एक पोस्ट में घटना की निंदा की और कहा कि जांच चल रही है।

अक्टूबर में हुआ था ड्रोन अटैक

इससे पहले इसी साल अक्टूबर में कैसरिया में बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। कैसरिया में नेतन्याहू का अपना घर है। इजरायली मिलिट्री ने कहा था कि ड्रोन को लेबनान की ओर से देश में एंट्री करते हुए देखा गया और यह कैसेरिया इलाके में एक बिल्डिंग से टकराया। उस वक्त भी न तो नेतन्याहू और न ही उनकी पत्नी घर में मौजूद थे।

उत्तर में इजरायली सेना अक्टूबर 2023 से लेबनान के सशस्त्र हिज्बुल्लाह समूह के साथ संघर्ष कर रही है। शनिवार की घटना की जिम्मेदारी का तत्काल कोई दावा नहीं किया गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top