Markets

आशीष कयाल ने कहा-Nifty के 23600 से ऊपर बंद होने पर दिखेगी तेजी, Kiri Industries और Carborundum Universal में बनेगा पैसा

स्टॉक मार्केट अभी निवेशकों के लिए एक पहले बना गया है। उन्हें मार्केट की दिशा का पता नहीं चल रहा है। वे शेयरों पर दांव लगाने से डर रहे हैं। इस मार्केट को समझने के लिए मनीकंट्रोल ने वेव्स स्ट्रेटेजी एडवाइजर्स के आशीष कयाल से बातचीत की। उनसे मार्केट की आगे की दिशा के बारे में पूछा। यह भी पूछा कि अभी किन शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। कयाल ने कहा कि निफ्टी की चाल अनुमान के मुताबिक है। उन्हें कैपिटल मार्केट्स का दो दशक से ज्यादा अनुभव है।

पुलबैक पर बिकवाली की सलाह

उन्होंने कहा कि जब हमने Nifty के लिए 23,300 का टारगेट बताया था, तब इसमें 23,980 के करीब ट्रेडिंग हो रही थी। हम इसमें गिरावट के संकेत देख सकते हैं। ओवरऑल ट्रेंड तेजी पर बिकवाली का है। यह रिस्क-रिवॉर्ड के लिहाज से बेस्ट स्ट्रेटेजी होगी। इसकी वजह यह है कि शॉर्ट-टर्म इंडिकेटर्स ओवरसोल्ड हैं। Nifty के पिछले सेशन के हाई (23,600) के ऊपर बंद होने पर ही तेजी दिखेगी। लेकिन, इस बीच हमें बुलबैक का इस्तेमाल बिकवाली के लिए करना होगा।

इन दो स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह

उन्होंने Kiri Industries और Carborundum Universal पर दांव लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते इन दो स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। किरी इंडस्ट्रीज में वीकली चार्ट पर राउंडिंग बॉटम पैटर्न के ब्रेकआउट की उम्मीद है। Carborundum Universal में रेसिस्टेंस लेवल के करीब ट्रेडिंग हो रही है। वॉल्यूम में इजाफा दिखने लगा है, जो एक अच्छा संकेत है। ऐसे में अगले हफ्ते दांव लगाने पर अच्छी कमाई हो सकती है।

बैंक निफ्टी 48,500 तक जा सकता है

Bank Nifty के बारे में उन्होंने कहा कि 200-डे EMA के अहम सपोर्ट लेवल है। अगर बैंक निफ्टी 49,900 के नीचे चला जाता है तो इंडेक्स में ब्रेकडाउन की पुष्टि हो जाएगी। गिरावट की स्थिति में यह 48,500 तक जा सकता है। उनका यह भी मानना है कि डाउनसाइड में बैंक निफ्टी में वेव 3 या वेव सी की शुरुआत हो सकती है, जिससे मार्केट में घबराहट (Panic) की स्थिति बन सकती है। बैंक निफ्टी काफी अहम पोजीशन पर है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top