Markets

Kalyan Jewellers के शेयर में आ सकती है 22% तेजी, मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदने की सलाह

Last Updated on November 16, 2024 9:20, AM by

Kalyan Jewellers Stock Price: कल्याण ज्वैलर्स के शेयर में आगे चलकर 22 प्रतिशत तक तेजी देखने को मिल सकती है। यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जताया है। ब्रोकरेज ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग को दोहराते हुए 800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। यह टारगेट प्राइस शेयर के बीएसई पर गुरुवार, 14 नवंबर को बंद भाव 653.85 रुपये से 22 प्रतिशत ज्यादा है। 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती पर शेयर बाजार बंद थे।

ब्रोकरेज ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 60.7 अरब रुपये हो गया। भारतीय कारोबार ने सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जो स्टोर एडिशंस और 23% SSSG (Same-Store Sales Growth) के कारण हुआ। तिमाही के दौरान कंपनी ने 14 कल्याण इंडिया स्टोर और 12 Candere स्टोर जोड़े। SSSG साउथ में 25% और नॉन-साउथ में 21% रही।

नए ग्राहकों को जोड़ने पर फोकस का मिला सपोर्ट

त्योहारी मांग मजबूत रही; कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल दिवाली तक 30-दिन की अवधि के लिए 20% से अधिक SSSG हासिल किया। नए ग्राहकों को जोड़ने पर कंपनी के फोकस ने ग्रोथ को सपोर्ट दिया। मोतीलाल ओसवाल ने ऐसे ही अन्य फैक्टर्स को देखते हुए कल्याण ज्वलैर्स के लिए FY24-27E के दौरान रेवेन्यू 29 प्रतिशत, EBITDA 23 प्रतिशत और शुद्ध मुनाफा 33 प्रतिशत CAGR से बढ़ने का अनुमान जताया है। साथ ही ‘बाय’ रेटिंग दोहराते हुए शेयर के लिए 800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि महंगी वैल्यूएशन बरकरार रहेगी।

बीएसई के डेटा के मुताबिक, कल्याण ज्वैलर्स के शेयर की कीमत पिछले एक साल में 94 प्रतिशत उछली है। दूसरी ओर केवल एक सप्ताह में शेयर 7 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 786 रुपये 23 सितंबर 2024 को देखा था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top