Markets

मार्केट में यहां से और आ सकती है 5% की गिरावट, नई इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो अभी करें थोड़ा इंतजार: अभिषेक अग्रवाल

Last Updated on November 17, 2024 10:42, AM by

Rockstud Capital के मैनेजिंग पार्टनर अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि मैं काफी पहले से कहता आया हूं कि बाजार हैवी लग रहा है जिसके चलते इस साल बाजार में करेक्शन जरुर देखने को मिलेगा। और बाजार की ये गिरावट जल्द रुकने वाली नहीं है। बाजार में यहां से और 5 फीसदी गिरावट आ सकती है। बाजार की गिरावट का ज्यादा असर हम मिड-स्मॉलकैप शेयरों पर देख सकते है। इस फाइनेंशियल ईयर में निफ्टी निगेटिव क्लोजिंग देगी। भारत से ज्यादा चीन के बाजारों के वैल्यूएशन अट्रेटिव लग रहे है। जिसके चलते एफआईआई का रूझान उस तरह भी मूड़ा है। ऐसे में नए निवेशकों को सलाह होगी कि अगर वह नई इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो अभी थोड़ा इंतजार करें।

डीआईआई के कारण नहीं टूटा ज्यादा बाजार

अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि भारतीय बाजार की कंपनियों में एफआईआई की ओनरशिप करीबन 17 फीसदी के आसपास है। वहीं डीआईआई की 16 फीसदी के पास आ गए है। ओनरशिप के मामले में डीआईआई, एफआईआई को पीछे छोड़ सकते है। एफआईआई की बिकवाली आगे भी जारी रहेगी। एफआईआई ने 2 फीसदी भी अपने होल्डिंग को ट्रिम कर दिया तो हमारे बाजार में इसका इपेक्ट बड़ा आ सकता है। वहीं डीआईआई की खरीदारी के कारण ही बाजार के 10 फीसदी करेक्ट हुआ है वरना बाजार 20-25 फीसदी करेक्ट होता।

रेट में कटौती कब होगी यह कहना मुश्किल

बढ़ती महंगाई पर बात करते हुए अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि महंगाई बढ़ना पॉजिटिव नहीं मानी जाती। इफ्लेशन ऐसी चीज नहीं है जिसी काबू में लाया जा सके। मॉनसून के बाद महंगाई दर में कटौती होनी चाहिए लेकिन यह भी चिंता की बात है अच्छे मॉनसून के बाद फेस्टिव सीजन में महंगाई का आना कहीं ना कहीं परेशानी की बात है। उन्होनें आगे कहा कि ग्लोबल बाजार में दरों में कटौती हो रही है लेकिन आरबीआई रेट में कटौती नहीं कर रहा। इसकी यह भी वजह हो सकती है शायद गर्वनर शक्तिकांता दास को लग रहा है कि बाजार में लिक्विडिटी सरप्लस (लिक्विडिटी ज्यादा) है। जब लिक्विडिटी ज्यादा होती है तभी इन्फलेशन बढ़ता है। यहीं वजह है कि आरबीआई रेट में कटौती कब करेंगे यह कहना अभी मुश्किल है।

Market Correction:लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को डरने की जरूरत नहीं, अगले 5 साल के लिए कहां मौका है वो ढूंढें : अभय अग्रवाल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top