Glenmark Pharma Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल ने बाजार बंद होने के बाद दूसरी तिमाही में नतीजे जारी किए हैं. भारत और यूरोप के बाज़ारों में मजबूत प्रदर्शन के कारण कंपनी के मुनाफा में 10.3% तक बढ़ा है. इसके अलावा रेवेन्यू के मोर्चे पर भी मजबूती बनी हुई है. यूरोप के बिजनेस में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और ये 6,874 मिलियन रुपए हुआ है. वहीं, भारत का बिजनेस 13.9 फीसदी बढ़कर 12,817 मिलियन रुपए हो गया है. गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Glenmark Pharma Q2 Results: 409.035 करोड़ रुपए से बढ़कर 795.05 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
ग्लेनमार्क फार्मा की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 795.059 करोड़ रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 409.035 करोड़ रुपए रहा था. दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 2,233.416 करोड़ रुपए से बढ़कर 26,360.99 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 832.706 करोड़ रुपए से 1,413.373 करोड़ रुपए रहा है.
Glenmark Pharma Q2 Results: 30 फीसदी बढ़ा ग्लेन फार्मा का कामकाजी मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक ग्लेनमार्क फार्मा के कामकाजी मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 30 फीसदी बढ़कर 601.9 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 462.3 करोड़ रुपए रहा था. इसके अलावा चालू वित्त वर्ष में मार्जिन 17.5% रहा है. 30 सितंबर 2024 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा की कुल आय सालाना आधार पर 2,306.994 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,719.17 करोड़ रुपए हो गया है.
Glenmark Pharma Q2 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 0.44 फीसदी और 6.80 अंकों की गिरावट के साथ 1531.70 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 0.08 फीसदी या 1.20 अंक टूटकर 1,538.20 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,830.95 रुपए और 52 वीक लो 730.05 रुपए रहा है. इस साल कंपनी का शेयर 79.77% तक चढ़ा है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने पिछले छह महीने में 52.11% और एक साल में 104.81% रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 43.41 हजार करोड़ रुपए है.
 
													
																							 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						