Last Updated on November 14, 2024 7:56, AM by
नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट में बुधवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट रही। गुरुवार को टाटा कम्युनिकेशंस और स्विगी के शेयरों में तेजी आ सकती है। ट्रांजेक्शन सॉल्यूशंस इंटरनेशनल इंडिया (टीएसआई इंडिया) लगभग 330 करोड़ रुपये में टाटा कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड (टीसीपीएसएल) की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए दोनों कंपनियों में शेयर खरीद समझौता हुआ है। टीसीपीएसएल भारत में गठित कंपनी है और आरबीआई के साथ व्हाइट लेबल एटीएम संचालक के रूप में पंजीकृत है।बाजार में भारी गिरावट के बावजूद ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर स्विगी का शेयर बुधवार को अपने इश्यू प्राइस 390 रुपये से लगभग 17 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 5.64% के प्रीमियम के साथ 412 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 19.30% चढ़कर 465.30 रुपये पर पहुंच गया और अंत में 16.91% की वृद्धि के साथ 455.95 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,02,062.01 करोड़ रुपये पहुंच गया।
किन शेयरों में रहेगा उतार-चढ़ाव
मोमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक गुरुवार को आदित्य विजन और Heubach Colorants के शेयरों में तेजी आ सकती है। दूसरी तरफ डिक्सन टेक्नोलॉजीज, क्रिसिल, बीएसई, Gillette India, बीईएमएल, अनूप इंजीनियरिंग और 3M India Trading Corporation के शेयरों में गिरावट की आशंका है।
बुधवार को शेयर मार्केट का हाल
इस बीच बीएसई सेंसेक्स में लगातार दो दिन की गिरावट से निवेशकों की पूंजी 13 लाख करोड़ रुपये घटी है। इस दौरान सेंसेक्स दो प्रतिशत से अधिक नीचे आया है। बीएसई सेंसेक्स दो दिन में 1,805.2 अंक या 2.27 प्रतिशत टूटा है। बुधवार को यह 984.23 अंक या 1.25 प्रतिशत गिरकर 77,690.95 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिन में 13,07,898.47 करोड़ रुपये घटकर 4,29,46,189.52 करोड़ रुपये रह गया।
 
													
																							 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						