Uncategorized

Maharashtra Chunav: नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की चुनाव अधिकारियों ने की जांच, बैग की तलाशी लेने पर भड़क गए थे उद्धव ठाकरे

Last Updated on November 13, 2024 12:56, PM by

Maharashtra Election 2024: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की मंगलवार (13 नवंबर) को महाराष्ट्र के लातूर में चुनाव अधिकारियों ने जांच की। उनके सामान की तब तलाशी ली गई जब वे वहां महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। यह घटनाक्रम शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की दो बार जांच को लेकर मचे विवाद के बीच हुआ है। दो दिनों में दो बार ठाकरे के बैग की जांच से सियासी विवाद खड़ा हो गया है। लातूर के एक वीडियो में नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद चुनाव अधिकारी हेलीकॉप्टर में चढ़ते और वहां रखे कई बैगों की जांच करते दिखाई दिए।

लातूर से आए एक वीडियो में चुनाव अधिकारी गडकरी के हेलीकॉप्टर में सवार होकर अंदर रखे बैगों की जांच करते हुए दिखाई दिए। वे SOPs (standard operating procedures) का पालन कर रहे थे, ताकि ‘समान अवसर’ सुनिश्चित हो सके और नकदी या उपहारों के किसी भी गैरकानूनी वितरण को रोका जा सके। विवाद के जवाब में चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि एमसीसी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए चुनावों के दौरान इस तरह के उपाय नियमित रूप से किए जाते हैं।

शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने महाराष्ट्र के लातूर जिले में पहुंचने पर चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की। यह लगातार दूसरा दिन है जब पूर्व मुख्यमंत्री की पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उनके बैग की जांच किएक जाने का वीडियो पोस्ट किया है।

 

इससे पहले सोमवार को उन्होंने बताया कि यवतमाल जिले के वानी में उनके हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की। उन्होंने मंगलवार को कहा कि निर्वाचन अधिकारियों ने इसी तरह की कवायद तब की थी जब उनकी निर्धारित रैली से पहले उनका हेलीकॉप्टर लातूर के औसा पहुंचा था।

शिवसेना (UBT) ने अपने X अकाउंट पर चुनाव अधिकारियों की इस कार्रवाई का वीडियो पोस्ट किया। वीडियों में चुनाव अधिकारियों से बातचीत के दौरान शिवसेना प्रमुख उनसे उनके नाम पूछते हुए सुने गए। वह पूछते हैं, “आपने अब तक कितने लोगों की तलाशी ली है?” जब उन्होंने जवाब दिया कि वे पहले व्यक्ति हैं, तो उन्होंने कहा, “तो मैं पहला ग्राहक हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महाराष्ट्र यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी आज आ रहे हैं और मैं आपको सोलापुर हवाई अड्डा भेजूंगा जो (यात्रा के मद्देनजर) बंद है। नरेन्द्र मोदी की भी इसी तरह की जांच होनी चाहिए।”

ठाकरे ने बाद में अधिकारियों से कहा, “मैं आपसे नाराज नहीं हूं, लेकिन यही कानून पीएम नरेंद्र मोदी पर भी लागू होना चाहिए जब वह चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हों… हमें महाराष्ट्र के लिए जीना और मरना चाहिए, न कि अन्य राज्यों के लिए काम करना चाहिए।”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top