Uncategorized

अपने IPO के लिए 12 अरब डॉलर की वैल्यूएशन चाहती है NTPC Green Energy

Last Updated on November 13, 2024 0:15, AM by Pawan

NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अपने IPO के लिए 112 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर विचार कर रही है। कंपनी का यह इश्यू रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री के सबसे बड़े IPO में से एक होगा। मामले से वाकिफ सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि NTPC की क्लीन एनर्जी सब्सिडियरी अपने IPO की प्राइसिंग 100 रुपये (1.18 डॉलर) प्रति शेयर से ज्यादा रखने पर विचार कर रही है। कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह शेयरों की बिक्री के जरिये 100 अरब रुपये जुटाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, कंपनी का इश्यू 18 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद हो जाएगा। हालांकि, अभी इस बारे में सब कुछ फाइनल नहीं है और वैल्यूएशन, प्राइस रेंज और टाइमिंग को लेकर चीजें अब भी बदल सकती हैं। NTPC ग्रीन के प्रवक्ता ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया। NTPC ग्रीन के IPO से पहले वारी एनर्जीज की सफल लिस्टिंग देखने को मिल चुकी है, जिसने पिछले महीने 51.4 करोड़ डॉलर जुटाए थे और इसके IPO को 70 गुना से भी ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था।

वारी के शेयरों में गोल्डमैन सैक्स ग्रुप, ब्लैकरॉक और मॉर्गन स्टैनली के अलावा कई छोटे-बड़े निवेशकों ने निवेश किया था। भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है और इस पर नरेंद्र मोदी सरकार का काफी फोकस है। भारत की रिन्यूएबल एनर्जी क्रांति की वजह से पिछले दशक में 100 गीगावॉट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड भी भारत में 34.4 करोड़ डॉलर का IPO लाने की तैयारी में है और उसे रिटेल और क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स, दोनों की तरफ से जबरदस्त मांग देखने को मिली है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top