Uncategorized

FTX sued Binance: बाईनेंस और इसके पूर्व सीईओ को कोर्ट में घसीटा एफटीएक्स ने, ये है पूरा मामला

Last Updated on November 12, 2024 10:55, AM by

Crypto News: ढह चुकी क्रिप्टो कंपनी एफटीएक्स (FTX) ने बाईनेंस (Binance) और इसके पूर्व सीईओ चैंगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) पर मुकदमा कर दिया है। एफटीएक्स का आरोप है कि इसके मैनेजमेंट ने फर्जी तरीके से बाईनेंस और इसके एग्जेक्यूटिव्स को 180 करोड़ डॉलर भेजे थे। यह मुकदमा बाईनेंस की तरफ से सैम बैंकमैन-फ्राइड (Sam Bankman-Fried) की एफटीएक्स में हिस्सेदारी बेचने से संबंधित है, जिसे उसने 2019 में खरीदी थी, लेकिन जुलाई 2021 में उसे एफटीएक्स को वापस बेचने के लिए सौदा किया था। याचिका के मुताबिक एफटीएक्स की अलामेडा रिसर्च डिवीजन ने इस शेयर को वापस खरीदने के लिए टोकन का इस्तेमाल किया था, जिनकी उस समय मार्केट वैल्यू 176 करोड़ डॉलर थी। अब इसे लेकर आरोप लगाया गया है कि अलामेडा उस समय दिवालिया थी यानी कि इस खरीदारी के लिए उसके पास पैसे ही नहीं थे तो यह लेन-देन नहीं होना चाहिए था।

क्या कहना है दोनों कंपनियों का?

इस मुकदमे के जरिए एफटीएक्स अपने क्रेडिटर्स के लिए कम से कम 176 करोड़ डॉलर रिकवर करना चाहती है जिस फर्जी तरीके से बाईनेंस और इसके एग्जेक्यूटिव्स को ट्रांसफर किया गया था। कंपनी ने डेलवेयर में फाइलिंग में कहा कि मुआवजा और पेनाल्टी ट्रायल के दौरान तय की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ बाईनेंस के प्रवक्ता ने इन आरोपों को आधारहीन बोलते हुए कहा कि वह अपना बचाव पूरी ताकत से करेगी।

FTX और Binance रह चुकी हैं कॉम्पटीटर्स

वर्ष 2022 के आखिरी महीने में ढहने से पहले एफटीएक्स दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी कंपनियों में शुमार थी। झाओ की अगुवाई में इसकी प्रतिद्वंद्वी बाईनेंस इसके बचाव में आगे आई और इसकी गैर-अमेरिकी इकाई को खरीदने की बात कही लेकिन फिर अपने हाथ वापस खींच लिए। एफटीएक्स के फाउंडर बैंकमन-फ्रायड को ग्राहकों के 800 करोड़ डॉलर चुराने के मामले में इस साल मार्च में 25 साल की जेल हो गई। उन्होंने अपनी सजा के खिलाफ अपील की है। झाओ को इस साल की शुरुआत में दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाईनेंस में अमेरिकी मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों का उल्लंघन करने के मामले में चार महीने की सजा सुनाई गई थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top