Markets

Jubilant FoodWorks Q2 Results: डोमिनोज इंडिया की पैरेंट कंपनी का रेवेन्यू 43% बढ़ा, लेकिन PAT में गिरावट

Last Updated on November 11, 2024 19:48, PM by Pawan

Jubilant Foodworks Q2: डोमिनोज इंडिया की पैरेंट कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स ने आज 11 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31.5 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 66.53 करोड़ रुपये का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है। हालांकि, प्रॉफिट में गिरावट के बावजूद कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयरों में आज 0.86 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 601.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Jubilant Foodworks का रेवेन्यू 1954.70 करोड़ रुपये

सितंबर तिमाही के दौरान जुबिलेंट फूडवर्क्स का रेवेन्यू 1954.70 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 1368.63 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 1984.93 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1375.69 करोड़ रुपये थी।

जुलाई-सितंबर तिमाही में जुबिलेंट फूडवर्क्स का EBITDA 398.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 43.8% और तिमाही आधार पर 4.1% अधिक है। वहीं, इसका EBITDA मार्जिन 20.4% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 14 बीपीएस अधिक है। कंपनी ने तिमाही के दौरान 73 नए स्टोर जोड़े, जिससे कुल स्टोर की संख्या 3120 हो गई।

जुबिलेंट फूडवर्क्स साल 1995 में इनकॉर्पोरेट हुई है। यह उभरते बाजारों की लीडिंग फूड सर्विस कंपनियों में से एक है। इसके ग्रुप नेटवर्क में छह मार्केट्स – भारत, तुर्की, बांग्लादेश, श्रीलंका, अजरबैजान और जॉर्जिया में 3130 स्टोर शामिल हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top