Markets

Gainers & Losers: सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, 11 नवंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Last Updated on November 12, 2024 7:59, AM by

Gainers & Losers:  कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि फार्मा, FMCG, तेल-गैस शेयरों में दबाव देखने को मिला। IT, बैंकिंग, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 9.83 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 79,496.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6.90 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 24,141.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

HFCL | CMP: Rs 127.8 | आज यह शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिला। दरअसल, कंपनी को कंसोर्टियम में 8100 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है। HFCL ने कहा कि रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और एरियल टेलीकॉम सॉल्यूशंस के साथ उसके कंसोर्टियम को BSNL की भारतनेट प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर घोषित किया गया है। कंसोर्टियम की 6925 करोड़ रुपये की बोली केंद्र के भारतनेट फेज III प्रोग्राम के तहत उत्तर प्रदेश के पूर्व और पश्चिम में मिडिल-माइल नेटवर्क प्रोवाइड करने के लिए है।

 

Biocon | CMP: Rs 348.20 | आज यह शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बंगलुरु की यूनिट को USFDA से VAI स्टेटस मिला।

Trent | CMP: Rs 6,463 | पांच दिनों की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए ट्रेंट के शेयरों में उछाल आया और यह 2.6 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने शेयर में बढ़त का अनुमान जताते हुए इस शेयर को ‘buy’ रेटिंग दी है और शेयर के लिए 8000 रुपये का टारगेट सेट किया है।

United Spirits | CMP: Rs 1,475 |गोल्डमैन सैक्स ने शेयर को लेकर तेजी की उम्मीद जताई है जिसके बाद शेयर में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। ब्रोकरेज के अनुसार भारत के स्पिरिट बाजार में प्रीमियमीकरण का व्यापक रुझान देखने को मिल रहा है, जिसमें यूनाइटेड स्पिरिट्स बेहतर स्थिति में है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर खरीद की राय दी है और 1650 रुपये का लक्ष्य दिया है।

C.E. Info Systems | CMP: Rs 1,882 | शेयर आज 8 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। साल-दर -साल आधार पर कंपनी का कंसोलिडेशन मुनाफा 8.2% गिरा है। जबकि ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 14 फीसदी का उछाल आया है।

Aarti Industries | CMP: Rs 439.25 | आज शेयर 7.4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। यह गिरावट शेयर बाजार में ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेज उछाल के कारण भी आई, क्योंकि कारोबार के पहले घंटे में ही एक्सचेंजों पर 78 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जो एक महीने के दैनिक कारोबार के औसत 17 लाख शेयरों से काफी अधिक है। जुलाई -सिंतबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 43 फीसदी गिरकर 52 करोड़ रुपये पर आया। जबकि इसी तिमाही में कंपनी की आय 12 फीसदी का उछाल देखने को मिला।Q2 में वॉल्यूम ग्रोथ 15% रही है।

Asian Paints | CMP: Rs 2,547.8 | आज यह शेयर 8 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कोविड-19 महामारी को छोड़कर पिछले एक दशक में पहली बार डॉमेस्टिक डेकोरेटिव पेंट के वॉल्यूम में गिरावट आई है। हालांकि, हाल की तिमाहियों में मांग में बड़े पैमाने पर कमजोरी ने पूरी इंडस्ट्री की ग्रोथ को प्रभावित किया है, लेकिन एशियन पेंट्स अपने कॉम्पिटीटर्स से पिछड़ रही है।

Data Patterns (India) | CMP: Rs 2,188 | आज यह शेयर 6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफा और रेवेन्यू गिरने का असर शेयर पर दिख रहा है।मुनाफा सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 30.28 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 33.79 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में डेटा पैटर्न्स की कुल इनकम घटकर 103.06 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 119.15 करोड़ रुपये थी। ऑपरेशनल EBITDA भी गिरकर 34.3 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 40.8 करोड़ रुपये था। EBIDTA मार्जिन 37.7 प्रतिशत रहा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top