Markets

Aarti Industries के शेयर को लगा 10% का झटका, Q2 में कमजोर परफॉरमेंस से बिकवाली; लेकिन ब्रोकरेज अभी भी बुलिश

Last Updated on November 11, 2024 11:49, AM by

Aarti Industries Stock Price: स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में 11 नवंबर को 10 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दिखाई दी और 52 सप्ताह का फ्रेश लो हिट हुआ। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की निराशाजनक परफॉरमेंस की वजह से शेयर में बिकवाली है। आरती इंडस्ट्रीज का सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43 प्रतिशत घटकर 52 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 91 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 12 प्रतिशत कम होकर 1,628 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1,454 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन एक साल पहले के 16 प्रतिशत से गिरकर 12.1 प्रतिशत रह गया।

आरती इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 456.95 रुपये पर खुला। इसके बाद कीमत पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत तक लुढ़की और 427.30 रुपये के लो तक गई। यह शेयर का 52 सप्ताह का फ्रेश लो है।

किस ब्रोकरेज ने क्या दी रेटिंग

 

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आरती इंडस्ट्रीज के कमजोर मार्जिन परफॉरमेंस को इसकी तिमाही आय पर सबसे बड़ा असर माना। इसने कहा कि कंपनी के Q2 FY25 के नतीजे इसके प्रमुख प्रोडक्ट- MMA- के मार्जिन में तेज गिरावट और चैनल इनवेंट्री के बढ़ने के बीच कम यूटिलाइजेशन के कारण प्रभावित हुए, जिससे EBITDA में कमी आई। कंपनी मैनेजमेंट ने FY28 तक 1,800-2,200 करोड़ रुपये का कजंर्वेटिव EBITDA गाइडेंस दिया है। FY25 में 1,050 अरब रुपये के EBITDA का अनुमान है।

नुवामा ने अपने FY25/26/27 EPS अनुमानों को क्रमशः 56 प्रतिशत, 41 प्रतिशत और 34 प्रतिशत कम कर दिया। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि हाल ही में शेयर में हुए करेक्शन से वैल्यूएशन में सहूलियत मिलती है। नुवामा ने आरती इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस में 34 प्रतिशत की भारी कटौती करके इसे 600 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से 26 प्रतिशत ज्यादा है।

Shipping Corporation of India के शेयर ने भरी 14% की जबरदस्त उड़ान, मुनाफे में कई गुना उछाल ने बढ़ाई खरीद

एमके इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज और HDFC सिक्योरिटीज की राय

एमके इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज भी हाल ही में आरती इंडस्ट्रीज के शेयर में हुए तेज करेक्शन के बाद तेजी की संभावना देखती है। ब्रोकरेज ने 675 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर अपनी ‘बाय’ कॉल बरकरार रखी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना ​​है कि आरती इंडस्ट्रीज का पूंजीगत व्यय और आरएंडडी पर निरंतर जोर इसे प्रतिस्पर्धी बने रहने और अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने में मदद करेगा। ब्रोकरेज ने 532 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर के लिए ‘एड’ कॉल बरकरार रखी है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top