Markets

Market Valuation of Top Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹1.55 लाख करोड़ घटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने झेला सबसे ज्यादा नुकसान

Last Updated on November 11, 2024 7:59, AM by

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,55,721.12 करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 237.8 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, ICICI Bank, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप घटा। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC Bank, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक को फायदा हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 74,563.37 करोड़ रुपये घटकर 17,37,556.68 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह भारती एयरटेल का मार्केट कैप 26,274.75 करोड़ रुपये घटकर 8,94,024.60 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 22,254.79 करोड़ रुपये घटकर 8,88,432.06 करोड़ रुपये, ITC का 15,449.47 करोड़ रुपये घटकर 5,98,213.49 करोड़ रुपये रह गया। LIC के मार्केट कैप में 9,930.25 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में 7,248.49 करोड़ रुपये की कमी हुई।

बाकी 4 कंपनियों को कितना फायदा

 

दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 57,744.68 करोड़ रुपये बढ़कर 14,99,697.28 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 28,838.95 करोड़ रुपये बढ़कर 7,60,281.13 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 19,812.65 करोड़ रुपये बढ़कर 7,52,568.58 करोड़ रुपये और HDFC Bank का मार्केट कैप 14,678.09 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 13,40,754.74 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी हुई है। इसके बाद TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का स्थान है। नए शुरू हो रहे सप्ताह में 12 नवंबर को Sagility India के शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। 13 नवंबर को Swiggy IPO और ACME Solar Holdings IPO की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। 14 नवंबर को Niva Bupa Health Insurance Company के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top