Uncategorized

लुलु के आईपीओ ने रचा इतिहास, भारतीय कारोबारी पर दौलत की बरसात, 25 गुना ओवरसब्सक्राइब

Last Updated on November 9, 2024 20:03, PM by Pawan

नई दिल्‍ली: केरल के बिजनेसमैन एम.ए. यूसुफ अली ने संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में रिकॉर्ड बनाया है। उनकी कंपनी लुलु ग्रुप का आईपीओ 25 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह यूएई में किसी भी प्राइवेट सेक्‍टर की कंपनी के लिए नया रिकॉर्ड है। आईपीओ को लेकर इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली कि डिमांड 37 अरब डॉलर से भी ज्यादा की रही।लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के प्रमुख एम.ए. यूसुफ अली ने जीसीसी और उसके बाहर के निवेशकों से मिले भारी समर्थन के लिए आभार जताया है। यह ग्रुप भारत समेत कई देशों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुका है। कंपनी ने मॉल, किराना स्टोर और हाइपरमार्केट खोलकर खुदरा क्षेत्र में तेजी से अपना विस्तार किया है। साल 2000 में यूसुफ अली ने इस कंपनी की नींव रखी थी। आज उनकी कुल संपत्ति 7.8 अरब डॉलर (लगभग 66150 करोड़ रुपये) है। यूसुफ अली ने 24 साल में विशाल व्यापारिक साम्राज्य खड़ा किया है।

केरल के त्रिशूर से रखते हैं ताल्‍लुक

एम.ए. यूसुफ अली का जन्म केरल के त्रिशूर में हुआ था। यूसुफ अली ने अपनी स्कूली शिक्षा करनचीरा के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से पूरी की। बाद में बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा हासिल किया। यूसुफ अली 1973 में अपने चाचा के डिस्‍ट्रीबयूशन व्यवसाय में शामिल होने के लिए अबूधाबी चले गए थे।

1990 में हाइपरमार्केट ब‍िजनेस में की एंट्री

1990 में यूसुफ ने लुलु ग्रुप के हाइपरमार्केट व्यवसाय में प्रवेश किया। उस समय अबूधाबी बड़े आउटलेट्स और हाइपरमार्केट के लिए रास्ता बनाकर खुद को फिर से स्थापित कर रहा था। उन्होंने हाइपरमार्केट व्यवसाय का विस्तार किया और जल्द ही अपनी कंपनी की वैश्विक स्तर पर उपस्थिति को मजबूत करके एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए।

वर्तमान में लुलु ग्रुप भारत के छह शहरों में अपने मॉल ऑपरेट करता है। इनमें कोच्चि, तिरुअनंतपुरम, बेंगलुरु, लखनऊ, कोयंबटूर और हैदराबाद शामिल हैं। सबसे नया मॉल हैदराबाद का है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top