Uncategorized

भारतीय शेयर बाजार कंसोलिडेशन स्टेज पर, DII ने झेली भारी बिकवाली, जानिए क्या रहे अहम ट्रिगर्स

Last Updated on November 9, 2024 17:06, PM by Pawan

 

इस सप्ताह अमेरिकी चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी हुई और फेड ने वर्तमान वर्ष में लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती की, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से बढ़ते बिकवाली दबाव के कारण भारतीय शेयर बाजार में कंसोलिडेशन जारी रहा. विशेषज्ञों के अनुसार,यह सुधार विशेष रूप से अत्यधिक मूल्यांकन वाले सेक्टर में ज्यादा स्पष्ट है. हालांकि,एफआईआई की भारी बिकवाली के बावजूद, शेयर बाजार लचीला है क्योंकि मूल्यांकन उचित है और हर बिकवाली को घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) और व्यक्तिगत निवेशकों, विशेष रूप से हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) द्वारा झेला जा रहा है.

अक्टूबर में DII ने किया 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश

शेयर बाजार में डीआईआई मजबूत खरीदार रहे हैं जिन्होंने बिकवाली को झेला और गिरावट को कम किया. उन्होंने अक्टूबर में भारतीय इक्विटी में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया, जिससे शेयर बाजार अपने वैश्विक समकक्षों की तुलना में बेहतर रहा. दूसरी ओर, भारत की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में हाल ही में आई तेजी एक सकारात्मक संकेत है. बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा, “इस साल आम चुनाव खत्म होने के बाद सरकारी खर्च के वापस आने की उम्मीद है, इसलिए वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में कॉर्पोरेट आय में सुधार हो सकता है.”

FII ने कैश मार्केट में बेची 19849 करोड़ रुपए की इक्विटी

तीसरी तिमाही में त्योहारी सीजन के कारण खपत में तेजी आने की संभावना है, जिससे बाजार की धारणा को बल मिलेगा और निकट भविष्य में इसमें तेजी आने में मदद मिलेगी. वैश्विक स्तर पर, ट्रंप की वापसी ने राजनीतिक अनिश्चितता को कम किया है, जिससे वैश्विक बाजारों को राहत मिली है. फेड की 25 आधार अंकों की ब्याज दर में कटौती से भी कुछ मदद मिली है. अक्टूबर में एफआईआई द्वारा 113,858 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली के बाद, एफआईआई ने इस महीने नकद बाजार में अब तक 19,849 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है.

शुक्रवार को सपाट बंद हुआ शेयर बाजार

विशेषज्ञों ने कहा कि एफआईआई द्वारा बिकवाली का रुझान निकट भविष्य में तब तक जारी रहने की संभावना है, जब तक कि डेटा रुझान उलटने की संभावना का संकेत नहीं देते.शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ. सेंसेक्स 55.47 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 79,486.32 पर आ गया। निफ्टी 51.15 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 24,148.20 पर आ गया.एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिटेल रिसर्च के प्रमुख दीपक जसानी के अनुसार, निफ्टी ने एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद दूसरे सत्र में भी गिरावट जारी रखी.

दीपक जसानी ने कहा, “निफ्टी का अल्पकालिक रुझान उतार-चढ़ाव भरा बना हुआ है और यह कंसोलिडेशन निकट भविष्य में कमजोर पूर्वाग्रह के साथ जारी रहने की संभावना है. अगला निचला समर्थन 23,800 के स्तर के आसपास देखा जाएगा. तत्काल प्रतिरोध 24,537 के स्तर पर रखा गया है.”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top