Uncategorized

ChatGPT Outage: चैटजीपीटी ठप, आधे घंटे तक हजारों यूजर्स हुए परेशान

Last Updated on November 9, 2024 11:22, AM by

ChatGPT Outage: चैटजीपीटी ने आज की रात यूजर्स को बहुत परेशान किया। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के निवेश वाली ओपनएआई (OpenAI) का चैटबॉट चैटजीपीटी रात में ठप हो गया था और इससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए। हालांकि यह स्थिति महज आधे घंटे के लिए ही बनी रही और ओपनएआई ने अपने वेबसाइट पर जानकारी दी कि चैटजीपीटी से जुड़े इश्यू को सुलझा लिया गया है। ओपनएआई ने कहा कि अधिकतर यूजर्स के लिए स्थिति शनिवार की रात 00:34 (भारतीय समयानुसार) तक सही हो गई लेकिन कुछ यूजर्स को राहत मिलने के लिए रात 01:00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक का इंतजार करना पड़ा।

OpenAI CEO Sam Altman ने कही ये बात

चैटडीपीटी के ठप पड़ने से हजारों यूजर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इसे लेकर ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन ने कहा कि चैटजीपीटी लगभग 30 मिनट तक डाउन रहा। उन्होंने आगे कहा कि यह पहले से कहीं अधिक विश्वसनीय है, लेकिन जाहिर तौर पर अभी भी काफी काम करना बाकी है।

 

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट downdetector.com के मुताबिक चैटजीपीटी की सर्विसेज करीब आधे घंटे तक डाउन रही, जिससे 19,403 से अधिक यूजर्स प्रभावित हुए। यह आंकड़ा आज की रात 00:13 (भारतीय समयानुसार) तक का है।

नवंबर 2022 में लॉन्च हुई थी ChatGPT

चैटजीपीटी करीब दो साल पहले नवंबर 2022 में लॉन्च हुई थी। इसके करीब 25 करोड़ साप्ताहिक एक्टिव यूजर्स हैं। ओपनएआई का वैल्यूएशन 2021 में 1400 करोड़ डॉलर से उछलकर अब 15.7 हजार करोड़ डॉलर पर पहुंच चुका है क्योंकि इस दौरान रेवेन्यू शून्य से 360 करोड़ रुपये डॉलर पहुंच गया है। यह सैम आल्टमैन के अनुमान से काफी तेज है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top