Uncategorized

हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को बताया ‘अनगाइडेड मिसाइल’ सोनिया गांधी से की ट्रेनिंग देने की अपील

Last Updated on November 9, 2024 15:25, PM by

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया, उनकी तुलना “अनगाइडेड मिसाइल” से की और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से उन्हें ट्रेनिंग देने को भी कहा। सरमा झारखंड के लिए BJP के चुनाव सह-प्रभारी भी हैं। उन्होंने ने कहा कि राज्य में आदिवासी मणिपुर की तुलना में गंभीर खतरे में हैं।

सरमा ने कहा, ”मैं सोनिया गांधी से राहुल गांधी को ट्रेनिंग करने का आग्रह करता हूं, क्योंकि एक अनगाइडेड मिसाइल दिशाहीन हो जाती है।” उन्होंने उन पर आदिवासियों, दलितों और OBC को विभाजित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि जहां मणिपुर में आदिवासी आबादी बढ़ रही है, वहीं बड़े पैमाने पर घुसपैठ के कारण झारखंड में यह घट रही है।

उन्होंने कहा, “झारखंड में आदिवासियों की हालत मणिपुर से भी बदतर है…राहुल गांधी ने भोगनाडीह और गैबथान जैसे घुसपैठ प्रभावित इलाकों का कभी दौरा नहीं किया।”

सरमा ने कहा, “कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता…हमारा चुनावी एजेंडा झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा ‘माटी, बेटी, रोटी’ के शोषण पर केंद्रित है।”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top