Last Updated on November 9, 2024 8:04, AM by
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 8 नवंबर को बाजार में दबाव दिखा। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली नजर आई। सेंसेक्स 55 प्वाइंट गिरकर 79,486 पर बंद हुआ। निफ्टी 51 प्वाइंट गिरकर 24,148 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक गिरावट के साथ बंद हुए। रियल्टी, तेल-गैस, PSE शेयरों में बिकवाली नजर आई। केवल IT, FMCG शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक 355 प्वाइंट गिरकर 51,561 पर बंद हुआ। मिडकैप 757 प्वाइंट गिरकर 56,352 पर बंद हुआ। सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज बाजार चीन के पैकेज के इंतजार में दिखा। केवल आईटी सेक्टर में ही खरीदारी देखने को मिली।
रिलायंस में गिरावट अब बाजार में बना रही है दबाव
अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में फिर तेज उतार-चढ़ाव नजर आया। चीन के पैकेज के इंतजार में बाजार में वोलैटिलिटी रही। आज फिर तेज उतार-चढ़ाव से निफ्टी में काफी स्विंग दिखाई दिया। मिडकैप, स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट नजर आई। बाजार में Advance/decline खराब यानी कि 1:2.5 पर दिखाई दिया। आज अकेला IT सेक्टर टिका हुआ रहा। रिलायंस में गिरावट अब बाजार में दबाव बना रही है। लार्जकैप में RIL पहला शेयर बना जो bear market territory में है। शिखर से RIL का भाव अब 20% नीचे गिर गया है।
निफ्टी और बैंक निफ्टी पर रणनीति
अनुज ने कहा कि पहले सपोर्ट और पहले रजिस्टेंस के बीच में निफ्टी कारोबार करता दिखाई दिया। निफ्टी में सपोर्ट 24,050-24,100 के बीच दिख रहा है। जबकि रेजिस्टेंस 24,250-24,300 के स्तर पर दिख रहा है। निफ्टी बैंक पर रणनीति के तहत उन्होंने कहा कि निफ्टी बैंक का सपोर्ट का स्तर 51,500 पर नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक का रेजिस्टेंस 52,500 के लेवल पर है।
सोमवार 11 नवंबर के लिए रणनीति
अनुज सिंघल ने सोमवार के लिए रणनीति बताते हुए कहा कि आज के बाजार के लिहाज से निवेशकों और ट्रेडर्स को कोई भी पोजीशन घर लेकर नहीं जाना चाहिए। बाजार में कुछ चिंताजनक संकेत दिख रहे हैं। मिडकैप में आज की गिरावट बेहद चिंताजनक प्रतीत हो रही है। बैंकिंग स्टॉक्स फिर से कमजोर दिख रहे हैं। ऐसा लगता है कि FIIs की बिकवाली बहुत ज्यादा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)