Last Updated on November 7, 2024 17:26, PM by Pawan
Waaree Energies Stock Price: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में लिस्टिंग के बाद पहली बार गिरावट आई। 7 नवंबर को कीमत 7 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आई है। शेयर 28 अक्टूबर 2024 को IPO के अपर प्राइस बैंड 1503 रुपये से लगभग 70 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था। BSE पर इसकी शुरुआत ₹2550.00 और NSE पर ₹2500 रुपये पर हुई थी।
बीएसई के डेटा के मुताबिक, 28 अक्टूबर को वारी एनर्जीज के शेयर की क्लोजिंग 2336.8 रुपये पर हुई थी। इस क्लोजिंग प्राइस से शेयर अब तक 43.6 प्रतिशत चढ़ चुका है। वहीं IPO प्राइस 1503 रुपये से शेयर अब तक 123 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।
शेयर 7 नवंबर को बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 3604 रुपये पर खुला। इसके बाद कीमत पिछले बंद भाव से 9 प्रतिशत लुढ़की और 3300 रुपये के लो तक गई। ट्रेडिंग बंद होने पर शेयर 7.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3357.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 96,453.90 करोड़ रुपये है। शेयर ने बीएसई पर 6 नवंबर 2024 को अपना पीक 3,740.75 रुपये छुआ था।
79 गुना से ज्यादा भरा था IPO
Waaree Energies के 4,321.44 करोड़ रुपये के IPO को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और यह 79.44 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। IPO में नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 65.25 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 215 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 11.27 गुना भरा। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 5.45 गुना सब्सक्राइब हुआ।
कंपनी के प्रमोटर हितेश चिमनलाल दोशी, वीरेन चिमनलाल दोशी, पंकज चिमनलाल दोशी और वारी सस्टेनेबल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड हैं। वारी एनर्जीज के पास सोलर पीवी मॉड्यूल की एक बड़ी ऑर्डर बुक है। वारी एनर्जीज ने 6 नवंबर को शेयर बाजारों को बताया था कि उसे एक नामचीन कस्टमर से 180 Mwp तक के सोलर पीवी मॉड्यूल्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। यह सप्लाई नवंबर 2024 के आखिर में शुरू होगी और वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही यानि जनवरी-मार्च में कंप्लीट होगी।
