Last Updated on November 8, 2024 8:18, AM by
भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में आज 7 नवंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक BSE पर 903.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। यह लगातार सातवां दिन है जब कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान यह स्टॉक करीब 41 फीसदी भाग चुका है। बता दें कि कंपनी को हाल ही में 120 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। आज की तेजी के साथ भारत ग्लोबल डेवलपर्स का मार्केट कैप बढ़कर 9147.79 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,069.60 रुपये और 52-वीक लो 16.14 रुपये है।
120 करोड़ का नया ऑर्डर
भारत ग्लोबल डेवलपर्स को रिलायंस इंडस्ट्रीज से हाई कैपिसिटी वाले फ्लुइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर (FCC) यूनिट के निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपये का इंजीनियरिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब BGDL पहले से ही ग्रीन एनर्जी, डिफेंस और एग्रीटेक जैसे हाई-ग्रोथ वाले उद्योगों पर फोकस कर रही है।
इसके पहले हाल ही में कंपनी के एग्रीटेक डिवीजन ने मैककेन इंडिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड से अपना पहला बड़ा ऑर्डर हासिल किया। यह ऑर्डर लगभग ₹300 करोड़ का है और इसमें मौजूदा वित्त वर्ष से शुरू होने वाले छह महीनों की अवधि में 200,000 टन कुफरी अशोका आलू की सप्लाई शामिल है।
भारत ग्लोबल का कारोबार
भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड भारत की एग्रीकल्चर सप्लाई चेन में प्रमुख कंपनियों में से एक है। भारत ग्लोबल ने कहा कि वह भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड की भविष्य की विकास संभावनाओं के बारे में आशावादी है और एग्रीटेक इंडस्ट्री में विस्तार करने के अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड को पहले केक्राफ्टन डेवलपर्स के नाम से जाना जाता था। कंपनी ने हाल ही में छह नई सब्सिडियरी कंपनियों की स्थापना की घोषणा की है।
डिस्क्लेमर: डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है। यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।