Last Updated on November 7, 2024 9:16, AM by
Wockhardt QIP: फार्मा और बॉयोटेक कंपनी Wockhardt इंस्टीट्यूशनल निवेशकों से पैसे जुटा रही है। कंपनी ने इसकी जानकारी 7 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। जानकारी के मुताबिक इसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च किया है। इसका फ्लोर प्राइस फिक्स हो चुका है। शेयरों की बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर मार्केट में काफी उत्साह दिखा था और इसके भी शेयर 5 फीसदी उछलकर 8 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि फिर इस हाई से 4 फीसदी से अधिक टूटकर यह रेड जोन में बंद हुआ। बुधवार को BSE पर यह 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1269.95 रुपये पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में यह 1334.55 रुपये के हाई पर पहुंचा था।
Wockhardt QIP की डिटेल्स
क्यूआईपी का बेस साइज 1000 करोड़ रुपये है जिसमें 200 करोड़ रुपये का एडिशनल ग्रीन शू ऑप्शन है। इस इश्यू के लिए 1105 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस फिक्स किया गया है जोकि 1,162.25 रुपये के फ्लोर प्राइस से 4.92 फीसदी डाउनसाइड है। वहीं 6 नवंबर को शेयरों के क्लोजिंग प्राइस से 12.98 फीसदी डिस्काउंट पर। इस इश्यू के तहत जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल स्ट्रक्चर को मजबूत करने, ग्रोथ और देनदारियों को हल्का करने में करेगी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
Wockhardt के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है और एक ही साल में निवेशकों के पैसों को पांच गुना से अधिक बढ़ाया है। पिछले साल 7 नवंबर 2023 को यह 234.50 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से एक साल में यह 469 फीसदी उछलकर 6 नवंबर 2024 को 1334.55 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए कई साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव नरम पड़े और फिलहाल इस हाई से यह करीब 5 फीसदी डाउनसाइड है।