Markets

IRCTC Q2 Results: सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में बढ़ोतरी, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

Last Updated on November 4, 2024 21:59, PM by Pawan

IRCTC Q2 Results: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने आज 4 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। IRCTC के शेयरों में आज 1.89 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 816.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 65,296 करोड़ रुपये हो गया।

कैसे रहे IRCTC के तिमाही नतीजे?

सितंबर तिमाही में IRCTC की कुल आय बढ़कर ₹1123 करोड़ हो गई, जो कि Q2FY24 में ₹1039 करोड़ से 8.1 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.5 फीसदी बढ़कर ₹307.8 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹294.7 करोड़ था। IRCTC के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 7.2% की वृद्धि हुई, जो एक साल पहले ₹992.4 करोड़ की तुलना में ₹1064 करोड़ तक पहुंच गया।

 

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में IRCTC का EBITDA सालाना 1.7 फीसदी बढ़कर 372.79 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष के 36.9 फीसदी से 190 बेसिस प्वाइंट घटकर 35 फीसदी हो गया।

FY25 की पहली छमाही में IRCTC ने कुल आय में 10.24% की वृद्धि दर्ज की, जो H1FY24 में ₹2079 करोड़ से बढ़कर ₹2292 करोड़ तक पहुंच गई। छमाही के दौरान EBIT ₹526 करोड़ से बढ़कर ₹615 करोड़ हो गया।

IRCTC ने किया डिविडेंड का ऐलान

IRCTC ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹4 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा भी की है। इसके तहत कंपनी कुल ₹320 करोड़ का भुगतान करेगी। IRCTC ने इस डिविडेंड के लिए 14 नवंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।

IRCTC का सेगमेंट परफॉर्मेंस

आईआरसीटीसी के कैटरिंग और इंटरनेट टिकटिंग सेगमेंट ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि टूरिज्म डिवीजन में गिरावट देखी गई। कैटरिंग रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11.68% की वृद्धि हुई, जो ₹431.52 करोड़ से बढ़कर ₹481.95 करोड़ हो गया। इंटरनेट टिकटिंग में भी ग्रोथ देखी गई, जिसमें पिछले वर्ष के ₹327.50 करोड़ की तुलना में रेवेन्यू 13.36 फीसदी बढ़कर ₹370.95 करोड़ हो गया। हालांकि, टूरिज्म सेगमेंट में रेवेन्यू में 27.35 फीसदी की गिरावट देखी गई, जो ₹158.48 करोड़ से घटकर ₹124.44 करोड़ रह गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top