Last Updated on November 4, 2024 11:00, AM by
आज इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 4 नवंबर को बाजार गिरावट के साथ खुला। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय इंडेकेस्स गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 547.94 अंक या 0.69 प्रतिशत नीचे 79,176.18 पर खुला। निफ्टी 168.50 अंक या 0.69 प्रतिशत नीचे 24,135.80 पर खुला। बाजार की शुरुआत में लगभग 1281 शेयर बढ़े। जबकि 1513 शेयर गिरे। फिलहाल निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में बिकवाली दिख रही है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। जबकि निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में बिकवाली दिख रही है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज पर बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – BHEL
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें भेल का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 234 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 226 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 240 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – IRCTC
मानस जायसवाल ने आज के लिए रेलवे सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 807 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 780 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 826 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक – Lupin
सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार खुलते ही ल्यूपिन के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 2240-2280 रुपये तक जा सकता है। इसमें 2217 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 2190 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – Coal India
राजेश सातपुते ने आज के लिए पब्लिक सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 445 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 420 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 455 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का आज का इंट्राडे स्टॉक – Apollo Tyres
रचना वैद्य ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में अपोलो टायर्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर सकती है। इसमें 489 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये स्टॉक 480-475 रुपये के लेवल तक गिर सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड लिहाज से इसमें 494 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – REC
आशीष बहेती ने आज कमाई के लिए आरईसी के स्टॉक में बिकवाली करवाई। उन्होंने कहा कि इसमें 514 रुपये के आस-पास बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 525 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेड लेने पर इसमें 505 से 495 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)