Last Updated on November 4, 2024 11:00, AM by
MCX Stock Price: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयरों में 4 नवंबर को 4 प्रतिशत तक की गिरावट दिखाई दी। एक्सचेंज ने अक्टूबर महीने में अपने एवरेज डेली टर्नओवर में बड़ी गिरावट दर्ज की और यह 3 महीने के लो पर आ गया। इसके चलते शेयर में बिकवाली का दबाव है। पिछले महीने MCX का एवरेज डेली टर्नओवर मंथली बेसिस पर 21.2 प्रतिशत कम होकर 9.36 लाख करोड़ रुपये रह गया। सितंबर में यह 12.03 लाख करोड़ रुपये था।
सालाना आधार पर एवरेज डेली टर्नओवर 55 प्रतिशत बढ़ा। लेकिन इसके बावजूद MCX के लिए ग्रोथ की रफ्तार नवंबर 2023 के बाद सबसे धीमी रही। MCX का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 6504.40 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत लुढ़का और 6219.40 रुपये के लो तक गया।
2024 में अब तक MCX शेयर ने डबल किए पैसे
MCX का मार्केट कैप 32200 करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, साल 2024 में अब तक शेयर निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। केवल 3 महीनों में कीमत 46 प्रतिशत उछली है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
प्रवीणा राय बनीं नई एमडी और सीईओ
हाल ही में प्रवीणा राय को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO बनाया गया है। उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा। राय ने 31 अक्टूबर 2024 से अपनी पोजिशन संभाल ली। वह इससे पहले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थीं और बिजनेस, ऑपरेशनल और टेक्निकल डिलीवरी, मार्केटिंग, ऑर्गेनाइजेशन बिल्डिंग और उद्योग को आकार देने के लिए स्ट्रैटेजी विकसित करने और उसे एग्जीक्यूट करने के लिए जिम्मेदार थीं।
इससे भी पहले वह हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एशिया प्रशांत क्षेत्र में पेमेंट्स की रीजनल हेड के तौर पर जुड़ी हुई थीं। राय रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग में सिटीग्रुप ग्लोबल सर्विस लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक के साथ भी काम कर चुकी हैं।