Uncategorized

वॉरेन बफे की Berkshire Hathaway का कैश 325 अरब डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर, Apple में और 25% घटाई हिस्सेदारी

Last Updated on November 3, 2024 9:31, AM by Pawan

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक की नकदी तीसरी तिमाही यानि जुलाई-सितंबर 2024 में 325.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई। यह समूह के लिए कैश का रिकॉर्ड स्तर है। वॉरेन बफे ने अपने सबसे महत्वपूर्ण इक्विटी शेयरों में से कुछ को कम करते हुए बड़े अधिग्रहणों से परहेज करना जारी रखा हुआ है। इसी के चलते ग्रुप का कैश लेवल इस हाई तक पहुंचा है।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बर्कशायर हैथवे ने एक बयान में कहा कि बर्कशायर ने एक बार फिर एप्पल इंक में अपनी हिस्सेदारी कम की है। तीसरी तिमाही के अंत में एप्पल में फर्म की हिस्सेदारी की वैल्यू 69.9 अरब डॉलर थी, जबकि दूसरी तिमाही यानि अप्रैल-जून में यह हिस्सेदारी 84.2 अरब डॉलर की थी। यह आंकड़ा दर्शाता है कि बर्कशायर हैथवे ने अपनी हिस्सेदारी में लगभग 25% की कटौती की है।

2016 में पहली बार बताई थी Apple की हिस्सेदारी

 

बर्कशायर ने पहली बार 2016 में Apple में अपनी हिस्सेदारी का खुलासा किया था। 2021 के अंत तक कंपनी ने अपने पास मौजूद 90.8 करोड़ Apple शेयरों के लिए 31.1 अरब डॉलर खर्च किए थे। वॉरेन बफे ने मई में कहा था कि Apple उन दो अन्य कंपनियों की तुलना में और भी बेहतर बिजनेस है, जिनमें बर्कशायर के शेयर हैं। ये दो कंपनियां- अमेरिकन एक्सप्रेस और कोका-कोला हैं। Apple शायद ही इसकी टॉप होल्डिंग बनी रहेगी। इस बात ने संकेत दिया था कि टैक्स इश्यूज के चलते शेयर बिक्री की गई है। बफे ने यह भी कहा था कि उन्हें मौजूदा परिस्थितियों में कैश पोजिशन बनाने में कोई ऐतराज नहीं है।

Apple ने फोटो एडिटिंग ऐप Pixelmator का किया अधिग्रहण, जानिए डिटेल

जुलाई-सितंबर में बर्कशायर ने बेचे 34.6 अरब डॉलर के शेयर

सितंबर तिमाही में बर्कशायर शेयरों की शुद्ध विक्रेता रही। कंपनी ने जुलाई-सितंबर में 34.6 अरब डॉलर की शुद्ध शेयर बिक्री की रिपोर्ट दी। कंपनी को अपने नकदी ढेर को डिप्लॉय करने के तरीके खोजने में संघर्ष करना पड़ा है, क्योंकि बफे को लगता है कि आकर्षक डील्स के लिए मार्केट प्राइस बहुत अधिक हैं। मई में अपनी वार्षिक शेयरहोल्डर मीटिंग में बफे ने कहा था, ‘बर्कशायर खर्च करने की जल्दी में नहीं है, जब तक कि हमें नहीं लगता कि हम ऐसा कुछ कर रहे हैं, जिसमें बहुत कम जोखिम है और जिससे हमें बहुत पैसा मिल सकता है।’ बफे ने अपने कुछ स्टॉक्स को फिर से खरीदने के लिए कैश भंडार का कुछ हिस्सा इस्तेमाल किया है, हालांकि हाल ही में वह भी महंगे हो गए थे।

इस साल 25% चढ़े शेयर

इस साल बर्कशायर के शेयरों में 25% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे इसकी मार्केट वैल्यू 974.3 अरब डॉलर हो गई है। 28 अगस्त को पहली बार इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर के पार चला गया। बर्कशायर हैथवे प्राइमरी ग्रुप में अधिक घाटे के कारण फर्म के बीमा कारोबारों के कलेक्शन में अंडरराइटिंग से होने वाली आय में 69% की गिरावट आई और 75 करोड़ डॉलर रह गई। एक साल पहले यह 2.4 अरब डॉलर थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top