Markets

Kaynes Technology Stocks: दूसरी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन, क्या अभी मुनाफावसूली करने में है फायदा?

Last Updated on November 3, 2024 9:49, AM by

केंस टेक्नोलॉजी के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे हैं। कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 59 फीसदी बढ़ा है। यह मैनेजमेंट के गाइडेंस के मुताबिक है। साल दर साल आधार पर कंपनी का एबिड्टा मार्जिन 85 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा है। करीब हर वर्टिकल में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी की ऑर्डर बुक 5,400 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। इससे बुक-टू-बिल रेशियो 2.4 गुना हो गया है। कंपनी के पास जो ऑर्डर है, उनसे पता चलता है कि कंपनी की ग्रोथ में इंडस्ट्रियल, रेलवे और एयरोस्पेस सेक्टर की ज्यादा हिस्सेदारी रहेगी।

स्मार्ट मीटर बिजनेस में काफी संभावना

Kaynes Technology ने हाल में Iskraemeco India में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। इससे कंपनी को स्मार्ट मीटर मार्केट में पैठ बनाने में मदद मिलेगी। Iskraemeco India को गुजरात में 35 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का ऑर्डर पावर ग्रिड (गुजरात) से मिला है। इस प्रोजेक्ट के अगले 12-18 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। केंस टेक्नोलॉजी के मैनेजमेंट को केंद्र सरकार और कुछ राज्यों से नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। इस सेगमेंट में कंपनी के लिए बड़े मौके दिख रहे हैं, क्योंकि केंद्र सरकार स्मार्ट मीटर नेशनल प्रोग्राम के तहत 25 करोड़ पारंपरिक मीटर की जगह प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना चाहती है। इस पर अगले पांच साल में 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है।

 

रेलवे सिग्नलिंग और एयरोस्पेस बिजनेस की ग्रोथ अच्छी रहेगी

अभी केंस टेक्नोलॉजी के कुल टर्नओवर में स्मार्ट मीटर बिजनेस की हिस्सेदारी 2-3 फीसदी है। इस साल के अंत तक यह हिस्सेदारी बढ़कर 10 फीसदी तक पहुंच जाने की उम्मीद है। स्मार्ट मीटर के निर्यात के भी काफी मौके हैं। खासकर यूरोप और अमेरिकी बाजार में स्मार्ट मीटर की डिमांड काफी ज्यादा बताई जाती है। स्मार्ट मीटर के अलावा कंपनी की इंडस्ट्रियल बिजनेस की ग्रोथ में पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन का बड़ा योगदान होगा। कंपनी को रेलवे सिग्निलिंग और एयरोस्पेश बिजनेस की ग्रोथ भी अच्छी रहने की उम्मीद है।

कुल रेवेन्यू में बढ़ेगी एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी

कंपनी ग्रोथ के लिए अपनी मैनुफैक्चरिंग क्षमता का विस्तार कर रही है। इसे इंडियन सेमीकंडक्टर मिशन के तहत OSAT फैसिलिटी के लिए एप्रूवल मिला है। कंपनी ने साणंद में खरीदी गई जमीन पर कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया है। इस प्लांट के इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। कंपनी ने एक्सपोर्ट पर फोकस बढ़ाया है। अगले दो साल में कंपनी के कुल रेवेन्यू में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 20 फीसदी तक पहुंच जाने की उम्मीद है।

आपको क्या करना चाहिए?

केंस टेक्नोलॉजी के शेयरों में FY26 की अनुमानित अर्निंग्स के 67 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। ऐसा लगता है कि कंपनी की वैल्यूएशन में आने वाले प्रोजेक्ट्स से संभावित अर्निंग्स ग्रोथ शामिल है। इसका मतलब है कि इस स्टॉक में अभी तेजी की उम्मीद नहीं है। निवेशक इस स्टॉक में प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top