Last Updated on October 31, 2024 12:09, PM by
Dealing Room Check: कैपिटल गुड्स, रियल्टी और FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। तीनो सेक्टर इंडेक्स एक से सवा परसेंट ऊपर कारोबार करते हुए दिखाई दिये। कैपिटल गुड्स, BHEL, BEL, कमिंस 2% तक चढ़ गये। वहीं NBFCs और फार्मा में हल्का दबाव नजर आया। कॉनकोर में 4% का उछाल देखने को मिला। कंपनी के मार्जिन में सुधार के कारण तेजी आई। कल की जोरदार गिरावट के बाद आज मारुति में 4 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इधर डीलर्स ने आज कॉनकोर (CONCOR) और सिटी यूनियन बैंक (CITY UNION BANK) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पब्लिक सेक्टर के शेयर में तेजी करवाई है। डीलर्स ने कॉनकोर (CONCOR) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक में घरेलू फंड्स द्वारा खरीदारी होती दिखाई दी। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 855-865 रुपये तक का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने जीएमआर इंफ्रा (GMR INFRA) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें नवंबर सीरीज के लिए लॉन्ग बने हैं। डीलर्स ने शेयर में निचले स्तरों पर खरीदारी की राय दी है। डीलर्स का मानना है इस शेयर में 84-85 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)