Last Updated on October 29, 2024 23:54, PM by Pawan
Anant Raj Q2 Results: रियल एस्टेट की कंपनी Anant Raj Limited ने सितंबर तिमाही में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. कंपनी ने अपने नतीजे पेश किए हैं, जिसमें प्रॉफिट में जबरदस्त ग्रोथ है. 5 सालों में 2,000% से ज्यादा का रिटर्न देने वाली कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी अनंत राज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 75 प्रतिशत उछलकर 105.65 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी ने बताया है कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 60.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. अनंत राज लि. की परिचालन आय सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 512.85 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 332.28 करोड़ रुपये थी. कंपनी के बयान के अनुसार प्रति शेयर कमाई (EPS) बढ़कर 3.09 रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.85 रुपये थी.
QIP से फंड जुटाएगी कंपनी
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वो QIP के जरिए बड़ी रकम चुकाने की भी योजना कर रही है. कंपनी के निदेशक मंडल ने विस्तार और विकास परियोजनाओं के लिए पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने समेत अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी.
