Last Updated on October 29, 2024 15:44, PM by Pawan
Cipla Q2 Results: सिप्ला लिमिटेड ने आज 29 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1303 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। सिप्ला के शेयरों में आज 1.52 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1480.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.19 लाख करोड़ रुपये है।
अनुमान से बेहतर रहे Cipla के नतीजे
सिप्ला के सितंबर तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमान से काफी बेहतर रहे। ब्रोकरेज कंपनियों के मनीकंट्रोल पोल ने दवा कंपनी के दूसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में महज 5 फीसदी की वृद्धि के साथ 1215 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।