Markets

लिस्ट होते ही शेयर में लगा 5% का अपर सर्किट, ₹115 पर पहुंचा भाव, खरीदारी की मची होड़

Last Updated on October 29, 2024 12:22, PM by

OBSC Perfection IPO Share Listing: ओबीएससी परफेक्शन के शेयर मंगलवार 29 अक्टूबर को एक्सचेंज पर करीब 10 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। यह एक SME IPO था और इसकी लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर हुई। कंपनी के शेयर 110 रुपये पर भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका आईपीओ 100 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर प्रति शेयर 10 रुपये का 10 प्रतिशत का मुनाफा मिला। लिस्टिंग के बाद शेयरों में और तेजी आई और यह 5% की अपर सर्किट सीमा को छूकर 115.50 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।

OBSC परफेक्शन का IPO 22 से 24 अक्टूबर के बीच बोली के लिए खुला था। OBSC परफेक्शन का IPO पूरी तरह से नए शेयरों का था। कंपनी ने इसके तहत 66.02 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था। इन शेयरों का प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये तय किया गया था। कंपनी ने अपने आईपीओ से कुल 66.02 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने बताया कि वह इन पैसों का इस्तेमाल अपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

इस IPO को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन यह करीब 16.56 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के लिए मिला था। कंपनी को सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NIB) कैटेगरी में मिली, जिन्होंने करीब 25.87 गुना सब्सक्राइब किया। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में कंपनी को 16.20 और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 10.20 गुना अधिक बोली मिली।

OBSC Perfection के बारे में

यह कंपनी प्रीसिजन मेटल कंपोनेंट बनाने के कारोबार में है। कंपनी प्रीसिजन इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज को मैन्युफैक्चर करती है, जिसमें कट ब्लैंक, शाफ्ट/स्प्लिन, टॉर्शन बार, पिस्टन रॉड, पिनियन, ड्राइव शाफ्ट, गियर शिफ्टर, केबल एंड फिटिंग, सेंसर बॉस, स्लीव्स, पुश प्लेट, हब, हाउसिंग, फोर्क बोल्ट, फास्टनर, कनेक्टर, बॉल पिन, बॉल पिन हाउसिंग, फ्लैंगेस, मेल-फीमेल रिंग, डोजिंग एडेप्टर आदि शामिल हैं।

कंपनी इन प्रोडक्ट्स को विभिन्न इंडस्ट्री और सेक्टर्स को सप्लाई करती है। इसमें खासतौर से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री शामिल है। जुलाई 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के पास 24 उत्पादों का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top