Markets

Indian Oil Q2 Results: ₹12967 करोड़ से ₹180 करोड़ पर आया मुनाफा, इंडियन ऑयल को सितंबर तिमाही में करारा झटका

Last Updated on October 29, 2024 1:09, AM by Pawan

Indian Oil Q2 Results: सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-अगस्त 2024 में करारा झटका लगा और इसका मुनाफा सालाना आधार पर 99 फीसदी गिर गया। पिछले साल की सितंबर तिमाही में इसे 12967 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था और इस साल की सितंबर तिमाही में कंपनी को महज 180 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इस दौरान रेवेन्यू में 4 फीसदी की गिरावट आई। शेयरों की बात करें तो आज इसके शेयर BSE पर 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 147.10 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 149.75 रुपये के हाई तक पहुंचा था।

Indian Oil Q2 Results: खास बातें

इंडियन ऑयल का मुनाफा सालाना आधार पर 12,967 करोड़ रुपये से 99 फीसदी गिरकर 180 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 4 फीसदी गिरकर 1.95 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। तिमाही आधार पर बात करें तो इसका नेट प्रॉफिट 93 फीसदी और रेवेन्यू 10 फीसदी गिरा है। सितंबर तिमाही में कंपनी का खर्च सालाना आधार पर 1.86 लाख करोड़ रुपये से उछलकर 1.97 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। छमाही लेवल पर कंपनी का औसतन ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन सितंबर छमाही में सालाना आधार पर प्रति बैरल 13.12 डॉलर से गिरकर 4.08 डॉलर पर आ गया। इसके कारोबार को झटका लगने की वजह ये रही क्योंकि देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति आई जिससे आवाजाही प्रभावित हुई। कंसालिडेटेड लेवल पर सितंबर तिमाही में कंपनी को 449 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 13,713 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

इंडियन ऑयल के शेयर 27 अक्टूबर 2024 को 86.60 रुपये के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 4 ही महीने में यह करीब 127 फीसदी से अधिक उछलकर 8 फरवरी 2024 को 196.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और उठा-पटक के साथ फिलहाल इस हाई से यह 25.25 फीसदी डाउनसाइड है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top