Uncategorized

IPO के पहले इस टेक कंपनी में आशीष कचोलिया ने किया करोड़ों का निवेश, रेलवे के लिए करती है काम | Zee Business

Last Updated on October 29, 2024 10:11, AM by

 

Quadrant Future Tek Limited IPO: न्यू जेनरेशन ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाने वाली टेक कंपनी Quadrant Future Tek Limited में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया, कैपरी ग्लोबल सहित अन्य प्रमुख निवेशकों ने 48 करोड़ रुपये निवेश किया है. Quadrant Future Tek Limited अपना IPO लेकर आने वाली है. इस निवेश के बाद कंपनी के फ्रेश इश्यू का साइज 275 करोड़ रुपये से घटकर 227 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी ने 26 अक्टूबर, 2024 को एक पब्लिक अनाउंसमेंट में बताया कि कंपनी ने प्रमुख बैंकरों के परामर्श से, व्यक्तियों और संस्थागत निवेशकों को 240 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (230 रुपये प्रति इक्विटी शेयर प्रीमियम के साथ) के इश्यू प्राइस पर 20,00,000 इक्विटी शेयर जारी किए, जो कि कुल 48 करोड़ रुपये होते हैं.

किसने किया कितना निवेश? 

Quadrant Future Tek Limited ने बताया कि हाल के निवेश दौर में कई प्रमुख निवेशकों ने भाग लिया. इसमें सूर्यवंशी कमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड (आशीष कचोलिया) को 7.65 लाख इक्विटी शेयर ट्रांसफर किए गए. वहीं, कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को 4.25 लाख इक्विटी शेयर, प्लांटिफाई कैपिटल लिमिटेड को 1.25 लाख इक्विटी शेयर ट्रांसफर किए गए. इसके अलावा अन्य निवेशकों में संगीता सिंह, आर पी सिंह, मनीष पुरूषोत्तम माहेश्वरी, हितेश सुखलाल जैन, अदिति गुप्ता, देवांश अजीत वजानी (समेध ट्रिनिटी पार्टनर्स), पलाश शिवशंकर कावले, अनुपम अग्रवाल, धारा रमेश गांधी, नीरू गंभीर, पूजा अंकित गांधी, सीमा राजकुमार झा, अमर अमरबहादुर मौर्य, और भाविनी हेमांग शाह (मेवेन पार्टनर्स) शामिल हैं.

कैसा होगा Quadrant Future Tek Limited का IPO?

कंपनी ने जून 2024 में SEBI के पास DRHP दाखिल किया था, जिसके मुताबिक, 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू वाला IPO पूरी तरह से 275 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होने वाला है. इसमें कोई OFS नहीं होने वाला है. सितंबर, 2024 में कंपनी को IPO के लिए SEBI का फाइनल ऑब्जर्वेशन मिला है.

Quadrant Future Tek Limited IPO: रेलवे के लिए करती है ये काम

2015 में बनी कंपनी Quadrant Future Tek Limited रेल यात्रियों को अधिक सुरक्षा और विश्वसनीयता देती है. कंपनी इसके लिए इलेक्ट्रॉन बीम विकिरण केंद्र के साथ एक विकिरणित / ई-बीम केबल की मैन्यूफैक्चरिंग करती है.

कंपनी रेलवे रोलिंग स्टॉक और नौसेना (रक्षा) उद्योग के लिए विशेष केबल प्रदान करती है. इसकी विनिर्माण सुविधा में सौर और ईवी केबल्स के उत्पादन के लिए संपूर्ण बुनियादी ढांचा क्षमताएं भी हैं. कंपनी का विनिर्माण परिचालन बासमा, मोहाली में स्थित है, और रेलवे सिग्नलिंग और एंबेडेड सिस्टम डिज़ाइन सेंटर बेंगलुरु, कर्नाटक, हैदराबाद और तेलंगाना में है.

कंपनी के प्राथमिक ग्राहक रेलवे और रक्षा व्यवसाय क्षेत्र में हैं. 31 दिसंबर, 2023 तक, कंपनी को अपने राजस्व का 74.05% वायर्स एंड केबल्स (रेलवे) से और 25.08% वायर्स एंड केबल्स (रक्षा) से प्राप्त हुआ.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top