Markets

JM Financial के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, निफ्टी में ट्रेडिंग से दूर रहने की सलाह

Last Updated on October 29, 2024 14:11, PM by

Top F&O Calls: बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आये। निफ्टी में एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते हुए लाल निशान में नजर आये। निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, रिलायंस, श्रीराम फाइनेंस के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ की बात करें तो श्रीराम फाइनेंस, डीएलएफ, हिंदुस्तान कॉपर, बैंक ऑफ बड़ौदा, लॉरस लैब्स, एचपीसीएल शेयर हरे निशान में दिखाई दिये। इस बीच आज JM Financial की सोनी पटनायक ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24400, 24500 और 24600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24300, 24200 और 24100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51600, 50700 और 52000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51200, 51100 और 50000 के स्तर पर नजर आये।

 

JM Financial की सोनी पटनायक के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Metropolis Health Future : खरीदें – 2158 रुपये, टारगेट – 2200/2220 रुपये, स्टॉपलॉस – 2130 रुपये

Ramco Cements Future : खरीदें – 856 रुपये, टारगेट – 880-900 रुपये, स्टॉपलॉस – 840 रुपये

HDFC AMC Future : बेचें – 4326 रुपये, टारगेट – 4240/4200 रुपये, स्टॉपलॉस – 4330 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Adani Ports

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि उन्होंने Adani Ports पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Adani Ports की नवंबर की एक्सपायरी वाली 1400 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। सोनी पटनायक ने कहा कि इसमें 33 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 50 से 62 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 20 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top