Last Updated on October 27, 2024 19:51, PM by Pawan
Indigo Q2 Results: एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मुनाफे से घाटे में आ गई है. हालांकि, घाटे के बावजूद, इंडिगो ने पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में यात्री संख्या में 7.4% की वृद्धि दर्ज की. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को रेवेन्यू के मोर्चे में अच्छी खबर आई है और इसमें 13.6 फीसदी की वृद्धि हुई. आपको बता दें कि हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में इंडिगो का शेयर टूटकर बंद हुआ है.
Indigo Q2 Results: 986.7 करोड़ रुपए क घाटा, रेवेन्यू में बढ़ोतरी
इंडिगो की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक एयरलाइन कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 986.7 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इंडिगो को 188.9 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. इंडिगो को रेवेन्यू के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. सितंबर तिमाही में इंडिगो का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15,502.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 17,759 करोड़ रुपए हो गया है. दूसरी तिमाही में इंडिगो का खर्च 15,313.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 18,666.1 करोड़ रुपए हो गया है.
Indigo Q2 Results: कामकाजी मुनाफे में दर्ज हुई हल्की गिरावट, बेड़े में जोड़े 76 नए विमान
इंडिगो का कामकाजी मुनाफे में भी दूसरी तिमाही में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. आलोच्य तिमाही में कंपनी का कारोबारी मुनाफा 24,340 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 24,465 करोड़ रुपए था. इंडिगो ने बताया कि इस तिमाही के दौरान अपने बेड़े में 76 नए विमान भी जोड़े. आपको बता दें कि मार्केट शेयर के हिसाब से इंडिगो फिलहाल सबसे बड़ी कंपनी है. इंडिगो के सीईओ पीटर्स एल्बर्स ने इस तिमाही में हुए घाटे का कारण ग्राउंडेड एयरक्राफ्ट और ईंधन की लागत में बढ़ोतरी को बताया है.
Indigo Q2 Results: 3 फीसदी टूटकर बंद हुआ इंडिगो का शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान Indigo का शेयर BSE पर तीन फीसदी या 135.60 अंक टूटकर 4383.15 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 3.23 फीसदी या 146.15 अंकों की गिरावट के साथ 4,373.70 रुपए पर बंद हुआ है. इंडिगो के शेयर में इस साल 46.84 फीसदी की तेजी आ चुकी है. एयरलाइन्स कंपनी का 52 वीक हाई 5,035 रुपए और 52 वीक लो 2,393 रुपए है. पिछले छह महीने में इंडिगो के शेयर ने 14.72% और एक साल में 80.07% रिटर्न दिय है. इंडिगो का कुल मार्केट कैप 1.69 लाख करोड़ रुपए है.