Last Updated on October 28, 2024 12:51, PM by
दो दिनों से संभलने की कोशिश के बाद बाजार में आज तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी 150 अंक फिसलकर 24250 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी 800 प्वाइंट से ज्यादा टूटा है। इधर मिडकैप और स्मॉलकैप मे बिकवाली सबसे ज्यादा है। मेटल, सरकारी कंपनियों और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। तीनों सेक्टर इंडेक्स 2% फिसले है। मेटल में नाल्को, हिंदुस्तान कॉपर और वेदांता में 3 से 5% की गिरावट आई। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद
Indian Hotels : प्रकाश गाबा Indian Hotels के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 660रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 690 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की टॉप पिक्स
L&T Finance (Fut) -मानस जयसवाल L&T Finance के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 148.10 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 138 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
शिल्पा राउत की पसंद
Dixon Technologies- शिल्पा राउत Dixon Technologies के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 14900रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 15800 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
आशीष बहेती की टॉप पिक्स
Bajaj Finance- आशीष बहेती Bajaj Finance के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 6990रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 7100/7140 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
अमित सेठ की पसंद
ICICI Bank- अमित सेठ ICICI Bank के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1238 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1275 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा l
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।