Last Updated on October 28, 2024 15:21, PM by
बाजार बंद होन के बाद प्राइवेट सेक्टर के Indusind Bank ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया जो बाजार के अनुमान से काफी कमजोर रहा. सालाना आधआर पर नेट प्रॉफिट 39% की गिरावट के साथ 1325 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 5.3% की मजबूती के साथ 5347 करोड़ रुपए रही. डिपॉजिट्स 15% के ग्रोथ के साथ 4.12 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. लोन बुक में 13% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 3.57 लाख करोड़ रुपए रहा. आधा फीसदी की मजबूती के साथ यह शेयर 1278 रुपए (Indusind Bank Share Price) पर बंद हुआ.
खबर अपडेट हो रही है….