Last Updated on October 24, 2024 10:22, AM by Pawan
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Ltd) को गुजरात सरकार से 145 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. ऑर्डर के दम पर गुरुवार को कंपनी के शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ खुले. गुरुवार को बाजार खुलने पर यह Railway PSU Stock करीब 406 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
RailTel Order Details
रेलटेल (RailTel) को ये ऑर्डर गुजरात सरकार के गृह विभाग से मिला है. इसमें उसे राज्य के विभिन्न पुलिस स्टेशनों और साइबर थानों में CCTV वीडियो कैमरा सर्विस प्रोवाइड करने के लिए दिया गया है. ये प्रोजेक्ट उसे 21 मई, 2025 से पहले पूरा करना है.
RailTel Stock Details: साल भर में दिया कितना रिटर्न?
कंपनी के शेयरों की बात करें तो पिछले 1 साल में कंपनी ने निवेशकों को करीब 92 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका 52वीक हाई 618 रुपये और 52 वीक लो 202.45 रुपये है.