Last Updated on October 22, 2024 18:10, PM by Pawan
Diffusion Engineers Share Price: डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयरों में लगातार दूसरे कारोबारी दिन को अपर सर्किट लगा है। 20 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 489.15 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ है। यह कंपनी का शेयर बाजार में अबतक का सबसे उच्चतम स्तर है। जहां एक तरफ शेयर बाजार की स्थिति आज खराब रही है। तो वहीं दूसरी तरफ डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयरों को खरीदने की होड़ मची हुई थी। बता दें, सोमवार को भी कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था।
4 अक्टूबर को कंपनी की एनएसई में लिस्टिंग 15.17 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 193 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी। डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड के आईपीओ का इश्यू प्राइस 168 रुपये था। बता दें, लिस्टिंग से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 153 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट कैप 1,830.71 करोड़ रुपये का है।
24 अक्टूबर को होना है बड़ा फैसला
इसी महीने 21 अक्टूबर को डिफ्यूजन इंजीनियर्स ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि बोर्ड की मीटिंग 24 अक्टूबर को प्रस्तावित है। इसी मीटिंग में कंपनी की तरफ से तिमाही नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें, शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद कंपनी पहली बार तिमाही नतीजे घोषित करने जा रही है।
शेयरों की तेजी पर हुए हैं सवाल
डिफ्यूजन इंजीनियर्स ने 19 अक्टूबर को शेयरों में तेजी के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि बाजार की वजह से कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी है। कंपनी किसी भी तरह से शेयरों को ना तो नियंत्रित कर रही है ना इसके विषय में उसे कोई जानकारी है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां सिर्फ शेयरों के प्रदर्शन की जानकारी है। stock market news इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं देता है।)