Last Updated on October 19, 2024 9:13, AM by Pawan
Waaree Energies IPO: सोलर फोटोवोलटैक मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) ने 92 एंकर इनवेस्टर्स से 1,276.9 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कुल 4,321 करोड़ रुपये के इस IPO का सब्सक्रिप्शन 21 अक्टूबर को शुरू होगा और 23 अक्टूबर तक चलेगा। इस IPO के तहत 3,600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) रूट के जरिये 721.44 करोड़ के 48 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी।
मुंबई की इस कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स के लिए 1,503 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 84,95,887 इक्विटी शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दिया। इस एंकर बुक में मॉर्गन स्टैनली, ब्लैकरॉक, गोल्डमैन सैक्स, PGGM वर्ल्ड इक्विटी, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, ईस्टस्प्रिंग इनवेस्टमेंट्स, बीएनपी पारिबा फंड्स, फ्लोरिडा रिटायरमेंट सिस्टम्स, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स और CLSA ग्लोबल मार्केट्स ने हिस्सा लिया।
इसके अलावा, HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, नोमूरा इंडिया, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, मिरेई एसेट, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, फ्रेंकलिन इंडिया, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, इनवेस्को इंडिया, ज्यूपिटर इंडिया फंड, अशोका वाइटओक ICAV, बंधन म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, PGIM इंडिया और UTI म्यूचुअल फंड ने भी कंपनी में बड़े पैमाने पर निवेश किया।
वारी एनर्जीज ने बताया, ‘एंकर इनवेस्टर्स को कुल 84.95 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए गए, जिनमें कुल 45 स्कीम्स के जरिये 17 डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स को 28.31 लाख शेयर आवंटित किए गए।’ इसके अलावा, कुछ इंश्योरेंस कंपनियों, मसलन HDFC लाइफ, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ, मैक्स लाइफ, SBI लाइफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, बजाज आलियांज लाइफ, कोटक महिंद्रा लाइफ, रिलायंस निप्पॉन लाइप आदि ने भी इस एंकर बुक में निवेश किया।